Home > बिजनेस > शेयर बाजार की टॉप 10 कंपनियों में से 6 को 'नुकसान'

शेयर बाजार की टॉप 10 कंपनियों में से 6 को 'नुकसान'

शेयर बाजार की टॉप 10 कंपनियों में से 6 को नुकसान

बंबई शेयर बाजार के सेंसेक्स की...Editor

बंबई शेयर बाजार के सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों में से 6 का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) बीते सप्ताह 64,219.2 करोड़ रुपये घट गया. सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी टीसीएस को इस दौरान सबसे अधिक नुकसान हुआ. टीसीएस के अलावा आईटीसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर, इंफोसिस, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) और आईसीआईसीआई बैंक को भी बाजार पूंजीकरण में नुकसान उठाना पड़ा. हालांकि, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी और कोटक महिंद्रा बैंक के बाजार पूंजीकरण में इस दौरान वृद्धि हुई.

इन कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में गिरावट

आलोच्य सप्ताह के दौरान टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 39,700.2 करोड़ कम होकर 8,00,196.04 करोड़ रुपये पर आ गया. हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार पूंजीकरण 11,029.2 करोड़ कम होकर 3,66,441.16 करोड़ रुपये, इंफोसिस का बाजार पूंजीकरण 5,832.53 करोड़ गिरकर 3,16,201.41 करोड़ रुपये, आईसीआईसीआई बैंक का बाजार पूंजीकरण 3,558.82 करोड़ कम होकर 2,59,087.06 करोड़ रुपये, एसबीआई का बाजार पूंजीकरण 2,811.25 करोड़ गिरकर 2,75,904.37 करोड़ रुपये और आईटीसी का बाजार पूंजीकरण 1,287.15 करोड़ कम होकर 3,72,172.06 करोड़ रुपये पर आ गया.

एचडीएफसी बैंक का पूंजीकरण बढ़ा

एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 25,492.79 करोड़ बढ़कर 6,45,508.46 करोड़ रुपये, रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 9,888.45 करोड़ बढ़कर 8,91,893.89 करोड़ रुपये, कोटक महिंद्रा बैंक का बाजार पूंजीकरण 7,654.43 करोड़ रुपये बढ़कर 2,70,701.52 करोड़ रुपये और एचडीएफसी का बाजार पूंजीकरण 6,102.5 करोड़ रुपये बढ़कर 3,46,008.92 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.

रिलायंस इंडस्ट्रीज अभी भी टॉप पर कायम

बाजार पूंजीकरण के लिहाज से रिलायंस इंडस्ट्रीज शीर्ष पर बनी रही. इसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, आईटीसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी, इंफोसिस, एसबीआई, कोटक महिंद्रा बैंक और आईसीआईसीआई बैंक का स्थान रहा. बीते सप्ताह बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 104.07 अंक या 0.26 प्रतिशत टूटकर 38,963.26 अंक पर आ गया. बीते सप्ताह दो दिन बाजार में अवकाश था.

Share it
Top