Home > बिजनेस > सेंसेक्स 100 अंक से ज्यादा की गिरावट के साथ बंद, आईटी शेयर्स में हुई मुनाफावसूली

सेंसेक्स 100 अंक से ज्यादा की गिरावट के साथ बंद, आईटी शेयर्स में हुई मुनाफावसूली

सेंसेक्स 100 अंक से ज्यादा की गिरावट के साथ बंद, आईटी शेयर्स में हुई मुनाफावसूली

भारतीय शेयर बाजार गिरावट के...Editor

भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ कारोबार कर बंद हुआ है। बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का इंडेक्स सेंसेक्स 139 अंक की गिरावट के साथ 35599 के स्तर पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का इंडेक्स निफ्टी 49.40 अंक की गिरावट के साथ 10,807.30 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है। दिनभर के कारोबार में सबसे ज्यादा बिकवाली आईसीआईसीआई बैंक और टीसीएस के शेयर्स में हुई है। आईसीआईसीआई बैंक का काउंटर 1.87 फीसद की गिरावट के साथ 285.35 के स्तर पर और टीसीएस 1.97 फीसद की कमजोरी के साथ 1788.20 के स्तर पर बंद हुआ है।

आईटी शेयर्स में बिकवाली

वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप इंडेक्स 0.08 फीसद की तेजी और स्मॉलकैप सपाट होकर बंद हुआ है। सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो ऑटो और फार्मा को छोड़ सभी सूचकांक लाल निशान में कारोबार कर बंद हुए हैं। बैंक (0.30 फीसद), फाइनेंशियल सर्विस (0.38 फीसद), एफएमसीजी (0.11 फीसद), आईटी (1.49 फीसद), मेटल (0.44 फीसद), पीएसयू बैंक (1.44 फीसद) और प्राइवेट बैंक (0.26 फीसद) की गिरावट के साथ बंद हुए हैं।

टेक महिंद्रा टॉप लूजर

निफ्टी में शुमार दिग्गज शेयर्स की बात करें तो 20 हरे निशान और 30 गिरावट के साथ कारोबार कर बंद हुए हैं। सबसे ज्यादा तेजी ल्यूपिन. सनफार्मा, एचसीएलटेक, सिप्ला और यस बैंक के शेयर्स में हुई है। वहीं, टेक महिंद्रा, अदानीपोर्ट्स, टीसीएस, इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस और आईओसी के शेयर्स में गिरावट हुई है।

करीब 12.15 बजे

भारतीय शेयर बाजार में मुनाफावसूली हावी है। करीब 12.15 बजे बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का इंडेक्स सेंसेक्स 233 अंक की गिरावट के साथ 35,505 के स्तर पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का इंडेक्स निफ्टी 76 अंक की कमजोरी के साथ 10,780.70 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इस दौरान सबसे ज्यादा बिकवाली बैंकिंग और आईटी शेयर्स में है। आईटी में टीसीएस का शेयर 1.67 फीसद की गिरावट के साथ 1793 के स्तर पर और बैंकिंग में एसबीआई काउंटर 1.86 फीसद टूटकर 282 के स्तर पर है।

शुरुआती मिनटों में

भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई है। बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का इंडेक्स सेंसेक्स सुबह जहां 100 अंक की गिरावट के साथ 35,640.95 पर खुला जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का इंडेक्स निफ्टी 24 अंक की गिरावट के साथ 10,832.90 पर खुला है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज मिडकैप इंडेक्स 0.06 फीसद और स्मॉलकैप 0.19 फीसद की गिरावट देखने को मिल रही है।

वैश्विक बाजार का हाल-

अमेरिकी फेड की ओर से ब्याज दरों में बढ़ोतरी और भविष्य में भी इजाफे के संकेत से तमाम एशियाई बाजार गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। जापान का निक्केई 0.46 फीसद की गिरावट के साथ 22856 के स्तर पर, चीन का शांघाई 0.28 फीसद की गिरावट के साथ 3041 के स्तर पर, हैंगसैंग 0.61 फीसद की बढ़त के साथ 30536 के स्तर पर और तायवान का कोस्पी 1.59 फीसद की बढ़त के साथ 2429 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, बीते सत्र में अमेरिकी बाजार भी गिरावट के साथ कारोबार कर बंद हुए हैं। प्रमुख सूचकांक डाओ जोंस 0.47 फीसद की गिरावट के साथ 25201 के स्तर पर, एसएंडपी500 0.40 फीसद की गिरावट के साथ 2775 के स्तर पर और नैस्डैक 0.11 फीसद की गिरावट के साथ 7695 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है।

पीएसयू शेयर्स में बिकवाली

सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें ऑटो और फार्मा को छोड़ सभी सूचकांक लाल निशान में कारोबार कर बंद हुए हैं। बैंक (0.29 फीसद), फाइनेंशियल सर्विस (0.24 फीसद), एफएमसीजी (0.04 फीसद), आईटी (0.76 फीसद), मेटल (0.21 फीसद), पीएसयू बैंक (0.81 फीसद), प्राइवेट बैंक (0.33 फीसद) और रियल्टी (0.53 फीसद) की गिरावट है।

विप्रो टॉप लूजर

निफ्टी में शुमार दिग्गज शेयर्स की बात करें तो 19 हरे निशान और 31 गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा तेजी भारती एयरटेल, सिप्ला, हिंडाल्को, डॉ रेड्डी और ल्यूपिन के शेयर्स में है। वहीं, विप्रो, टीसीएस, एक्सिस बैंक, हिंदपेट्रो और आइशर मोटर्स के शेयर्स में गिरावट है।

Tags:    
Share it
Top