सेंसेक्स 100 अंक से ज्यादा गिरकर बंद, पीएसयू बैंक शेयर्स में मुनाफावसूली
- In बिजनेस 26 Sept 2018 4:23 PM IST
बुधवार को भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ कारोबार कर बंद हुआ है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 109 अंक की गिरावट के साथ 36542 के स्तर पर और निफ्टी 20 अंक की गिरावट के साथ 11047 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है। सबसे ज्यादा बिकवाली एसबीआईएन और टाटा मोटर्स के शेयर्स में हुई है। एसबीआईएन 2.74 फीसद की कमजोरी के साथ 262.85 के स्तर पर और टाटा मोटर्स 3.11 फीसद की गिरावट के साथ 233.40 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप में 0.14 फीसद की बढ़त और स्मॉलकैप में 0.17 फीसद की गिरावट देखने को मिली है।
PSU बैंक शेयर्स में मुनाफावसूली
सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो सबसे ज्यादा बिकवाली पीएसयू बैंक शेयर्स (2.17 फीसद) में देखने को मिली है। बैंक (0.05 फीसद), मेटल (1.69 फीसद), फार्मा (0.30 फीसद) और रियल्टी (2.40 फीसद) की बढ़त देखने को मिली है। वहीं गिरावट ऑटो (1.13 फीसद), फाइनेंशियल सर्विस (0.10 फीसद), एफएमसीजी (1.48 फीसद) और आईटी (1.77 फीसद) के शेयर्स में हुई है।
टाटा मोटर्स टॉप लूजर
निफ्टी में शुमार दिग्गज शेयर्स की बात करें तो 23 हरे निशान और 27 गिरावट के साथ कारोबार कर बंद हुए हैं। सबसे ज्यादा तेजी इंडिया बुल्स हाउसिंग फाइनेंस, यूपीएल, वेदांता लिमिटेड, टाइटन और हिंडाल्को के शेयर्स में हुई है। वहीं गिरावट टाटा मोटर्स, एसबीआईएन, इंफ्राटेल, आईटीसी और विप्रो के शेयर्स में हुई है।
करीब 9.45 बजे
भारतीय शेयर बाजार की बढ़त के साथ शुरुआत हुई है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का इंडेक्स सेंसेक्स 58 अंक चढ़कर 36710 के स्तर पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का इंडेक्स निफ्टी 26 अंक चढ़कर 11094 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। सबसे ज्यादा खरीदारी येस बैंक और टाटा स्टील के शेयर्स में देखने को मिल रही है। येस बैंक 2.64 फीसद की बढ़त के साथ 225.65 के स्तर पर और टाटा स्टील 1.71 फीसद की तेजी के साथ 609.95 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
फार्मा शेयर्स में खरीदारी
सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो एफएमसीजी और आईटी को छोड़ सभी सूचकांक हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा खरीदारी फार्मा शेयर्स (1.40 फीसद) में देखने को मिल रही है। बैंक (0.29 फीसद), ऑटो (0.28 फीसद), फाइनेंशियल सर्विस (0.39 फीसद), मेटल (0.89 फीसद), पीएसयू बैंक (0.37 फीसद), प्राइवेट बैंक (0.28 फीसद) और रियल्टी (0.84 फीसद) के शेयर्स में तेजी है।
इंडिया बुल्स हाउसिंग फाइनेंस टॉप गेनर
निफ्टी में शुमार दिग्गज शेयर्स की बात करें तो 27 हरे निशान, 22 गिरावट और एक बिना किसी परिवर्तन के कारोबार कर रहा है। सबसे ज्यादा तेजी इंडिया बुल्स हाउसिंग फाइनेंस, ल्यूपिन, गेल, बजाज फाइनेंस और येस बैंक के शेयर्स में है। वहीं, गिरावट विप्रो, आईटीसी, एचसीएल टेक, ओएनजीसी और मारुति के शेयर्स में है।