लगातार 11वें दिन पेट्रोल के रेट में बड़ी गिरावट, ये रहा आज का भाव
- In बिजनेस 9 Jun 2018 4:12 PM IST
इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल की कीमतों में आ रही गिरावट का असर घरेलू बाजार में भी दिखाई दे रहा है. कर्नाटक चुनाव के बाद पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आई तेजी से अब आम लोगों को धीरे-धीरे राहत मिल रही है. 29 मई के बाद से शुरू हुआ दामों में कमी का सिलसिला जारी है और शनिवार (9 जून) को पेट्रोल की कीमत में मेट्रो शहरों में 40-42 पैसे प्रति लीटर की कटौती हुई. इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार डीजल के रेट में भी 30-32 पैसे की गिरावट आई. दिल्ली में शनिवार सुबह पेट्रोल का रेट 77.02 रुपये प्रति लीटर रहा. वहीं राजधानी में डीजल 68.28 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
1 रुपये से ज्यादा की गिरावट
लगातार 11वें दिन पेट्रोल और डीजल के रेट में कमी आने से 1 रुपये से ज्यादा की गिरावट आई है. तेल की कीमतों में यह कमी मई में लगातार 16 दिन तक बढ़ोतरी होने के बाद आई है. पिछले 11 दिन में दिल्ली में पेट्रोल 1.40 रुपये, कोलकाता में 1.38 रुपये, मुंबई में 1.4 रुपये और चेन्नई में 1.48 रुपये तक सस्ता हो गया है. इसी तरह डीजल की कीमत में दिल्ली, चेन्नई व कोलकाता में 1.30 रुपये और मुंबई में 1.17 रुपये की गिरावट आई है.
महानगरों में पेट्रोल के रेट (रुपये प्रति लीटर में)
09 जून 08 जून 29 मई
दिल्ली 77.02 77.42 78.43
कोलकाता 79.68 80.07 81.06
मुंबई 84.84 85.24 86.24
चेन्नई 79.95 80.37 81.43
महानगरों में डीजल के रेट (रुपये प्रति लीटर में)
09 जून 08 जून 29 मई
दिल्ली 68.28 68.58 69.31
कोलकाता 70.83 71.13 71.86
मुंबई 72.70 73.02 73.79
चेन्नई 72.08 72.40 73.18
गौरतलब है कि कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट का फायदा घरेलू बाजार में मिल रहा है. क्रूड की कीमत में गिरावट से तेल कंपनियां दाम नहीं बढ़ा रही हैं. हालांकि, पिछले एक महीने में पेट्रोल-डीजल में जो बढ़ोतरी हुई थी उसके मुकाबले कटौती बहुत मामूली है. आने वाले दिनों में और कटौती हो सकती है. 22 जून को होने वाली ओपेक देश की बैठक से नतीजे निकलने के बाद ही स्थिति साफ होगी कि पेट्रोल-डीजल में कटौती जारी रहेगी या नहीं. अनुमान है कि ओपेक देशों की बैठक के बाद कच्चे तेल के दाम 60 डॉलर प्रति बैरल तक आ सकते हैं.