सेंसेक्स 115 अंक चढ़कर 35378 पर, निफ्टी 10700 के पार हुआ बंद
- In बिजनेस 3 July 2018 4:16 PM IST
मंगलवार को बारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ कारोबार कर बंज हुआ है। बंबई स्टॉक एक्सचेंज का इंडेक्स सेंसेक्स 115 अंक बढ़कर 35378 के स्तर पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का इंडेक्स निफ्टी 50 अंक की तेजी के साथ 10706 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है। इस दौरान सबसे ज्यादा तेजी मारुति और इन्फोसिस के शेयर्स में हुई है। मारुति का काउंटर 1.75 फीसद की बढ़त के साथ 8982 के स्तर पर और इन्फोसिस का शेयर 1.58 फीसद की बढ़त के साथ 1355 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुए है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप इंडेक्स 0.92 फीसद और स्मॉलकैप 0.70 फीसद की बढ़त के साथ कारोबार कर बंद हुए हैं।
फार्मा शेयर्स में खरीदारी
सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो बैंक (0.10 फीसद), फाइनेंशियल सर्विस (0.21 फीसद), मेटल (0.37 फीसद), पीएसयू बैंक (0.78 फीसद) और प्राइवेट बैंक (0.03 फीसद) को छोड़कर अन्यू सभी सूचकांक हरे निशान में कारोबार कर बंद हुए हैं। ऑटो (1.06 फीसद), एफएमसीजी (0.68 फीसद), आईटी (1.07 फीसद), फार्मा (2.10 फीसद) और रियल्टी (0.15 फीसद) की बढ़त हुई है।
सिप्ला टॉप गेनर
निफ्टी में शुमार शेयर्स की बात करें तो 32 हरे निशान, 17 गिरावट के साथ और एक बिना किसी परिवर्तन के कारोबार कर बंद हुआ है। सबसे ज्यादा तेजी सिप्ला, बजाज फिनसर्विस, मारुति, ल्यूपिन और सनफार्मा के शेयर्स में हुई है। वहीं, वेदांता लिमिटेड, इंफ्राटेल, आइसीआइसीआइ बैंक, एचडीएफसी और अल्ट्रा सीमेंट के शेयर्स में गिरावट हुई है।
करीब 2 बजे
भारतीय शेयर बाजार में बढ़त जारी है। करीब 2 बजे बबंई स्टॉक एक्सचेंज का इंडेक्स सेंसेक्स 119 अंक की बढ़त के साथ 35384 के स्तर पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का इंडेक्स निफ्टी 42 अंक की तेजी के साथ 10698 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इस दौरान सबसे ज्यादा तेजी हीरोमोटोकॉर्प और मारुति के शेयर्स में है। हीरो मोटोकॉर्म का काउंटर 1.58 फीसद की बढ़त के साथ 3467.40 के स्तर पर और निफ्टी 1.56 फीसद की तेजी के साथ 8965 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
करीब 10 बजे
बाजार की सुस्त शुरुआत के बाद बाजार में निचले स्तरों से रिकवरी देखने को मिल रही है। करीब 10 बजे सेंसेक्स करीब 100 अंक की बढ़त के साथ 35358 के स्तर पर और निफ्टी 26 अंक चढ़कर 10683 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। सबसे ज्यादा तेजी ओएनजीसी और हीरोमोटोकॉर्प के शेयर्स में है। ओएनजीसी 2.21 फीसद की बढ़त के साथ 159.30 के स्तर पर और हीरो मोटकॉर्प 1.74 फीसद की तेजी के साथ 3473 के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।
शुरुआती मिनटों में
मंगलवार के सत्र में भारतीय शेयर बाजार की सुस्त शुरुआत देखने को मिल रही है। बंबई स्टॉक एक्सचेंज का इंडेक्स सेंसेक्स 32 अंक गिरकर 35232 के स्तर पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का इंडेक्स निफ्टी 12 अंक की बढ़त के साथ 10669 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। सबसे ज्यादा बिकवाली पावर ग्रिड और वेदांता लिमिटेड के शेयर्स में है। पावरग्रिड का शेयर 1.21 फीसद की गिरावट के साथ 183 के स्तर पर और वेदांता लिमिटेड का 2.33 फीसद की कमजोरी के साथ 233.15 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप इंडेक्स में 0.38 फीसद और स्मॉलकैप 0.54 फीसद की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।
वैश्विक बाजार का हाल
ट्रेड वार की बढ़ती चिंता के बीच अंतरराष्ट्रीय बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है। जापान का निक्केई 0.78 फीसद की गिरावट के साथ 21642 के स्तर पर, शांघाई 1.27 फीसद की गिरावट के साथ 2740 के स्तर पर, हैंगसैंग 2.76 फीसद की गिरावट के साथ 28146 के स्तर पर और ताइवान का कोस्पी 0.27 फीसद की गिरावट के साथ 2265 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं तीसरी तिमाही के शुरुआत में अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ कारोबार कर बंद हुआ है। प्रमुख सूचकांक डाओ जोंस 0.15 फीसद की बढ़त के साथ 24307 के स्तर पर, नैस्डैक 0.31 फीसद की बढ़त के साथ 2726 के स्तर पर और नैस्डैक 0.76 फीसद की बढ़त के साथ 7567 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है।
रियल्टी शेयर्स में बिकवाली
सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो ऑटो और आईटी को छोड़ सभी सूचकांक लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा बिकवाली रियल्टी शेयर्स (0.67 फीसद) में है। बैंक (0.07 फीसद), फाइनेंशियल सर्विस (0.22 फीसद), एफएमसीजी (0.14 फीसद), मेटल (0.60 फीसद), फार्मा (0.09 फीसद), पीएसयू बैंक (0.33 फीसद) और प्राइवेट बैंक (0.13 फीसद) की गिरावट है।
वेदांता लिमिटेड टॉप लूजर
निफ्टी में शुमार दिग्गज शेयर्स की बात करें तो 23 हरे निशान और 27 गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा तेजी हीरो मोटो कॉर्प, टेक महिंद्रा, डॉ रेड्डी, टाटा मोटर्स और ओएनजीसी के शेयर्स में है। वहीं, वेदांता लिमिटेड, ग्रामिस, इंफ्राटेल, टाइटन और गेल के शेयर्स में गिरावट है।