Home > बिजनेस > शेयर बाजार नई ऊंचाई पर बंद, सेंसेक्स 126 अंक चढ़कर 36984 पर

शेयर बाजार नई ऊंचाई पर बंद, सेंसेक्स 126 अंक चढ़कर 36984 पर

शेयर बाजार नई ऊंचाई पर बंद, सेंसेक्स 126 अंक चढ़कर 36984 पर

गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार...Editor

गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार नई ऊंचाई पर कारोबार कर बंद हुआ है। बीएसई का इंडेक्स सेंसेक्स 126 अंक चढ़कर 36984.64 के स्तर पर और एनएसई का इंडेक्स निफ्टी 45 अंक की तेजी के साथ 11177.80 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है। सबसे ज्यादा तेजी एसबीआइएन और पावरग्रिड केशेयर्स में हुई है। एसबीआइएन का काउंटर 6.28 फीसद की तेजी के साथ 288.50 के स्तर पर और पावरग्रिड 4.07 फीसद की तेजी के साथ 182.80 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप इंडेक्स 0.59 फीसद और स्मॉलकैप 0.61 फीसद की बढ़त के साथ कारोबार कर बंद हुआ है।

पीएसयू बैंक शेयर्स में खरीदारी

सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो ऑटो, आईटी और मेटल शेयर्स को छोड़ सभी सूचकांक हरे निशान में कारोबार कर बंद हुए हैं। बैंक (1.39 फीसद), फाइनेंशियल सर्विस (1.67 फीसद), एफएमसीजी (0.24 फीसद), फार्मा (0.28 फीसद), पीएसयू बैंक (5.45 फीसद), प्राइवेट बैंक (0.90 फीसद) और रियल्टी (0.79 फीसद) की बढ़त हुई है।

एसबीआइएन टॉप गेनर

निफ्टी में शुमार दिग्गज शेयर्स की बात करें तो 26 हरे निशान और 24 गिरावट के साथ कारोबार कर बंद हुए हैं। सबसे ज्यादा तेजी एसबीआइएन, आइशर मोटर्स, पावर ग्रिड, ग्रासिम और आइसीआइसीआइ बैंक के शेयर्स में हुुई है। वहीं येस बैंक, मारुति, आइओसी, हिंदपेट्रो और बीपीसीएल के शेयर्स में गिरावट हुई है।

करीब 12.45 बजे

भारतीय शेयर बाजार में बढ़त जारी है। करीब 12.45 बजे बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का इंडेक्स सेंसेक्स 138 अंक चढ़कर 36996 के स्तर पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का इंडेक्स निफ्टी 36.40 अंक चढ़कर 11168 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। सबसे ज्यादा तेजी एसबीआईएन और आइसीआइसीआइ बैंक के शेयर्स में है। एसबीआईएन का काउंटर 4.51 फीसद की बढ़त के साथ 283.70 के स्तर पर और आइसीआइसीआइ बैंक 3.20 फीसद की बढ़त के साथ 283.40 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप इंडेक्स 0.52 फीसद और स्मॉलकैप 0.55 फीसद की बढ़त है।

करीब 9.30 बजे

भारतीय शेयर बाजार ने फिर से नया रिकॉर्ड बनाया है। गुरुवार को सेंसेक्स ने पहली बार 37,000 का स्तर पार किया वहीं निफ्टी 11,100 के स्तर से आगे निकलने में सफल रहा।

दिन के 9:25 बजे BSE का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 147 अंकों की बढ़त के साथ 37,005 पर और NSE का संवेदी सूचकांक निफ्टी 36 अंकों की बढ़त के साथ 11,168 पर कारोबार कर रहा है। गुरुवार को कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 37,014 के साथ नया हाई बनाया वहीं निफ्टी भी 11,172 के साथ ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया। निफ्टी 50 में शुमार 50 शेयरों में 33 हरे निशान और 17 लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा तेजी लार्सन एंड टुब्रो, आईटीसी और भारती एयरटेल के शेयरों में दिख रही है।

निफ्टी के मिडकैप और स्मालकैप दोनों शेयर्स में तेजी दिख रही है। निफ्टी का मिडकैप 0.12 फीसद की तेजी और स्मालकैप 0.25 फीसद की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है।

आईटी और मेटल में गिरावट: अगर सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो आईटी, मेटल और फार्मा को छोड़ सब हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। निफ्टी ऑटो में 0.54 फीसद की तेजी, निफ्टी फाइनेंस सर्विस में 0.29 फीसद की तेजी, निफ्टी एफएमसीजी में 0.61 फीसद की तेजी और रियल्टी में 0.59 फीसद की तेजी दिख रही है। वहीं निफ्टी आईटी 0.46 फीसद, निफ्टी मेटल 0.17 फीसद और निफ्टी फार्मा में 0.05 फीसद की गिरावट जारी है।

एशियाई बाजारों का हाल: सुबह के 9 बजे जापान का निक्केई 0.10 फीसद की गिरावट के साथ 22592, चीन का शांघाई 0.59 फीसद की गिरावट के साथ 2886, हैंगसेंग 0.63 फीसद की गिरावट के साथ 182.88 और ताइवान का कोस्पी 0.56 फीसद की बढ़त के साथ 2285 पर कारोबार करता देखा गया।

वहीं अमेरिकी बाजारों की बात करें तो डाओ जोंस 0.68 फीसद की बढ़त के साथ 25414, स्टैंडर्ड एंड पुअर्स 2846, और नैस्डैक 1.17 फीसद की तेजी के साथ 7932 पर कारोबार कर बीते दिन बंद हुए हैं।

Tags:    
Share it
Top