सेंसेक्स में 150 अंकों की तेज़ी
- In बिजनेस 12 Jun 2018 3:13 PM IST
वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों से आज भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत हल्की बढ़त के साथ हुई. सेंसेक्स 41.83 अंक यानी 0.12 फीसदी बढ़कर 35,525.30 पर और निफ्टी 29.20 अंक अर्थात 0.27 फीसदी चढ़कर 10,816.15 पर खुला.
बता दें कि मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में बढ़त दिखाई दे रही है. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.09 फीसदी और निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 0.14 फीसदी बढ़ा है.बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स भी 0.18 बढ़ा है. उधर, बैंक, आईटी, ऑटो, फार्मा शेयरों में भी तेजी दिख रही है.हालाँकि आज मंगलवार को ट्रम्प-किम जोंग की मुलाकात को लेकर निवेशकों का सतर्क रुख होने से बाजार में अलग माहौल है. उधर ,अमेरिकी बाजार मामूली बढ़त पर बंद हुए हैं. बाजारों की नजर यूएस फेडरल रिजर्व की बैठक पर लगी हुई है .
उल्लेखनीय है कि आज मंगलवार को सुबह 10 : 58 बजे सेंसेक्स 150 अंकों की तेजी के साथ 35633 के स्तर पर कारोबार कर रहा है , वहीं निफ़्टी 37 अंकों की तेजी के साथ 10824 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. इसी तरह बीएसई और एनएसई में भी तेजी देखी गई. बीएसई 150 अंकों की तेजी के साथ 35633 के स्तर पर कारोबार कर रहा है, वहीं एनएसई 37 अंकों की तेजी के साथ 10824 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.