नया रिकॉर्ड बनाने के बाद टूटा बाजार, सेंसेक्स 150 अंक टूटा, निफ्टी 11300 के नीचे
- In बिजनेस 31 July 2018 4:28 PM IST
लगातार सातवें दिन सेंसेक्स ने नया रिकॉर्ड बनाया. सेंसेक्स की शुरुआत 41 अंक ऊपर 37534.95 के नए रिकॉर्ड स्तर पर हुई. हालांकि, कुछ ही मिनटों में सेंसेक्स 150 अंक तक टूट गया. निफ्टी में भी 11300 के नीचे फिसल गया. निफ्टी 9 अंक की गिरावट के साथ 11311 पर खुला. फिलहाल, सेंसेक्स 109 अंक यानि 0.29 फीसदी गिरकर 37,385 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं, निफ्टी 34 अंक यानि 0.30 फीसदी की गिरावट के साथ 11,285 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.
सेंसेक्स ने बनाया नया रिकॉर्ड हाई
- लगातार सातवें दिन सेंसेक्स ने नई ऊंचाइयों को छुआ. मंगलवार को सेंसेक्स 37534.95 के रिकॉर्ड नए हाई पर पहुंचा.
- 30 जुलाई को सेंसेक्स ने 37,533.50 के रिकॉर्ड नए स्तर को छुआ था.
- 27 जुलाई को सेंसेक्स 37368.62 के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा था.
- 26 जुलाई को सेंसेक्स ने पहली बार 37000 के स्तर को पार करते हुए 37,061.62 का हाई बनाया था.
- 25 जुलाई- सेंसेक्स ने 36947.18 का हाई बनाया.
- 24 जुलाई- सेंसेक्स रिकॉर्ड 36902.06 स्तर तक गया.
- 23 जुलाई- सेंसेक्स ने 36749.69 का रिकॉर्ड स्तर बनाया.
मिडकैप-स्मॉलकैप शेयरों में दबाव
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी हल्का दबाव नजर आ रहा है. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.1 फीसदी गिरा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स की चाल सपाट दिख रही है. बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स भी सपाट दिख रहा है.
मेटल, बैंकिंग शेयर टूटे
मेटल, बैंकिंग और एफएमसीजी शेयरों में बिकवाली दिख रही है. बैंक निफ्टी 0.3 फीसदी की गिरावट के साथ 27,760 के स्तर पर आ गया है. हालांकि, रियल्टी, फार्मा और ऑटो शेयरों में खरीदारी नजर आ रही है. मिडकैप शेयरों में ओबेरॉय रियल्टी, एम्फैसिस, अजंता फार्मा, एबीबी इंडिया और अपोलो हॉस्पिटल 2.6-1.8 फीसदी तक उछले हैं. हालांकि मिडकैप शेयरों में केनरा बैंक, रैमको सीमेंट, डालमिया भारत, एनबीसीसी और डिवीज लैब 1.6-1.2 फीसदी तक लुढ़के हैं.
दिग्गजों में भी बिकवाली
कारोबार के दौरान दिग्गज शेयरों में बीपीसीएल, इंडियाबुल्स हाउसिंग, वेदांता, एचपीसीएल, अल्ट्राटेक सीमेंट, इंफोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक और टाटा स्टील 2-0.8 फीसदी तक गिरे हैं. हालांकि, एक्सिस बैंक, टेक महिंद्रा, महिंद्रा एंड महिंद्रा, ओएनजीसी, डॉ रेड्डीज, बजाज फाइनेंस, सन फार्मा और पावर ग्रिड 2-0.7 फीसदी तक चढ़े हैं