Home > बिजनेस > सेंसेक्स में 180 अंक से ज्यादा की गिरावट, निफ्टी 10900 के नीचे फिसला

सेंसेक्स में 180 अंक से ज्यादा की गिरावट, निफ्टी 10900 के नीचे फिसला

सेंसेक्स में 180 अंक से ज्यादा की गिरावट, निफ्टी 10900 के नीचे फिसला

लगातार छठे सत्र में भारतीय...Editor

लगातार छठे सत्र में भारतीय शेयर बाजार की कमजोर शूरुआत हुई है। करीब 9.30 बजे बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का इंडेक्स सेंसेक्स 180 अंक गिरकर 36124 के स्तर पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का इंडेक्स निफ्टी 62 अंक गिरकर 10904 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। गिरावट का मुख्य कारण फाइनेंशियल स्टॉक्स में लिक्विडिटी की कमी की आशंका से बिकवाली है। सबसे ज्यादा गिरावट एमएंडएम और भारती एयरटेल के शेयर्स में है। एमएंडएम का काउंटर 2.17 फीसद की गिरावट के साथ 874.65 के स्तर पर और भारतीएयरटेल 3.50 फीसद की कमजोरी के साथ 345 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप इंडेक्स में 0.82 फीसद और स्मॉलकैप में 1.48 फीसद की गिरावट देखने को मिल रही है।

वैश्विक बाजार का हाल

अंतरराष्ट्रीय बाजार में मिले जुले संकेत देखने को मिल रहे है। अमेरिका और चीन के बीच टैरिफ वॉर और चार वर्ष के उच्चतम स्तर पर तेल कीमतों से वैश्विक ग्रोथ के चिंताएं खड़ी कर दी हैं। साथ ही मंगलवार शाम से अमेरिकी फेडरल रिजर्व की दो दिवसीय पॉलिसी बैठक शुरू होने वाली है।

जापान का निक्केई 0.18 फीसद की बढ़त के साथ 23911 के स्तर पर, चीन का शांघाई 0.76 फीसद की गिरावट के साथ 2776 के स्तर पर, हैंगसैंग 1.62 फीसद की गिरावट के साथ 27499 के स्तर पर और ताइवान कोस्पी 0.68 फीसद की तेजी के साथ 2339 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। बीते सत्र में अमेरिकी बाजार भी मिले जुले संकेत के साथ कारोबार कर बंद हुआ है। प्रमुख सूचकांक डाओ जोंस 0.68 फीसद की गिरावट के साथ 26562 के स्तर पर, एसएंडपी500 0.35 फीसद की गिरावट के साथ 2919 के स्तर पर और नैस्डैक 0.08 फीसद की बढ़त के साथ 7993 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है।

बोर्ड मीटिंग से पहले येस बैंक के शेयर्स में खरीदारी

येस बैंक की बोर्ड मीटिंग से पहले येस बैंक का शेयर 3.49 फीसद की बढ़त के साथ 233.80 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। बैठक में इस बात पर फैसला लिया जाएगा कि आरबीआई की ओर से राणा कपूर के कार्यकाल को घटाने के बाद आगे की रणनीति क्या होगी।

रियल्टी शेयर्स में बिकवाली

सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो फार्मा को छोड़ सभी सूचकांक लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा मुनाफावसूली रियल्टी (2.14 फीसद) शेयर्स में है। बैंक (0.95 फीसद), ऑटो (0.83 फीसद), फाइनेंशियल सर्विस (0.87 फीसद), एफएमसीजी (0.99 फीसद), आईटी (0.12 फीसद), मेटल (0.70 फीसद), पीएसयू बैंक (0.95 फीसद) और प्राइवेट बैंक (1.07 फीसद) की गिरावट है।

इंडिया बुल्स हाउसिंग फाइनेंस टॉप लूजर

निफ्टी में शुमार दिग्गज शेयर्स की बात करें तो 15 हरे निशान और 35 गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा तेजी येस बैंक, एचसीएलटेक, ओएनजीसी, टेक महिंद्रा और एनटीपीसी के शेयर्स में है। वहीं, गिरावट इंडिया बुल्स हाउसिंग फाइनेंस, बजाज फाइनेंस, भारती एयरटेल, एमएंडएम और इंफ्राटेल के शेयर्स में है।

Tags:    
Share it
Top