सेंसेक्स 180 अंक गिरकर 35037 पर बंद, रियल्टी शेयर्स में हुई बिकवाली
- In बिजनेस 28 Jun 2018 4:45 PM IST
भारतीय शेयर बाजार गुरुवार को गिरावट के साथ कारोबार कर बंद हुआ है। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का इंडेक्स सेंसेक्स 180 अंक गिरकर 35037 पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का इंडेक्स निफ्टी करीब 82 अंक गिरकर 10589 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है। सबसे ज्यादा बिकवाली टाटा मोटर्स और आइसीआइसीआइ बैंक के शेयर्स में हुई है। टाटा मोटर्स का काउंटर 2.69 फीसद की गिरावट के साथ 263.90 के स्तर पर और आइसीआइसीआइ बैंक 2.78 फीसद की गिरावट के साथ 271.15 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप इंडेक्स 1.86 फीसद और स्मॉलकैप 1.97 फीसद की गिरावट के साथ बंद हुआ है।
रियल्टी शेयर्स में मुनाफावसूली
सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो मेटल को छोड़ सभी सूचकांक लाल निशान में कारोबार कर बंद हुए हैं। सबसे ज्यादा मुनाफावसूली रियल्टी (2.21 फीसद) शेयर्स में हुई है। बैंक (0.37 फीसद), ऑटो (0.78 फीसद), फाइनेंशियल सर्विस (0.88 फीसद), एफएमसीजी (0.75 फीसद), आईटी (1.03 फीसद), फार्मा (1.23 फीसद), पीएसयू बैंक (1.95 फीसद) और प्राइवेट बैंक (0.46 फीसद) की गिरावट के साथ कारोबार कर बंद हुआ है।
टेक महिंद्रा टॉप लूजर
निफ्टी में शुमार शेयर्स की बात करें तो 14 हरे निशान और 36 गिरावट के साथ कारोबार कर बंद हुए हैं। सबसे ज्यादा तेजी एनटीपीसी, कोटक बैंक, एमएंडएम, हिंडाल्को और भारती एयरटेल के शेयर्स में हुई है। वहीं, टेक महिंद्रा, हिंदपेट्रो, टाइटन, इंडिया बुल्स हाउसिंग फाइनेंस और बीपीसीएल के शेयर्स में गिरावट हुई है।
शुरुआती मिनटों में
वायदा बाजार की एक्सपायरी के दिन और कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों के बीच भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत कमजोरी के साथ देखने को मिल रही है। बंबई स्टॉक एक्सचेंज का इंडेक्स सेंसेक्स 36 अंक गिरकर 35180 के स्तर पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का इंडेक्स निफ्टी 17 अंक गिरकर 10654 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। सबसे ज्यादा बिकवाली एसबीआईएन और कोल इंडिया के शेयर्स में है। एसबीआईएन का काउंटर 1.57 फीसद की गिरावट के साथ 150.55 के स्तर पर और कोल इंडिया 1.97 फीसद की गिरावट के साथ 261.20 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप इंडेक्स 0.70 फीसद और स्मॉलकैप 0.83 फीसद की कमजोरी देखने को मिल रही है।
बैश्विक बाजार का हाल
अंतरराष्ट्रीय बाजार में मिले जुले संकेत देखने को मिल रहे हैं। जापान का निक्केई 0.34 फीसद की गिरावट के साथ 22196 के स्तर पर, चीन का शांघाई 0.24 फीसद की बढ़त के साथ 2819 के स्तर पर, हैंगसैंग 0.54 फीसद की तेजी के साथ 28509 के स्तर पर और ताइवान का कोस्पी 0.68 फीसद की गिरावट के साथ 2326 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, बीते सत्र अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ कारोबार कर बंद हुआ है। प्रमुख सूचकांक डाऊ जोंस 0.68 फीसद की गिरावट के साथ 24117 के स्तर पर, एसएंडपी500 0.86 फीसद की गिरावट के साथ 2699 के स्तर पर और नैस्डैक 1.54 फीसद की गिरावट 7445 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है।
PSU बैंक के शेयर्स में बिकवाली
सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो आईटी को छोड़ सभी सूचकांक लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। बैंक (0.18 फीसद), ऑटो (0.33 फीसद), फाइनेंशियल सर्विस (0.17 फीसद), एफएमसीजी (0.07 फीसद), मेटल (0.25 फीसद), फा्र्मा (0.57 फीसद), पीएसयू बैंक (1.32 फीसद), प्राइवेट बैंक (0.15 फीसद) और रियल्टी में (1.14 फीसद) की गिरावट है।
हिंदपेट्रो टॉप लूजर
निफ्टी में शुमार शेयर्स की बात करें तो 16 हरे निशान और 34 गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा तेजी इंफोसिस, जील, एमएंडएम, एचसीएलटेक और कोटक बैंक के शेयर्स में है। वहीं, हिंदपेट्रो, बीपीसीएल, ग्रासिम, गेल और आईओसी के शेयर्स में गिरावट है।