Home > बिजनेस > बाजार की तेज शुरुआत, सेंसेक्स 253-निफ्टी 85 अंक बढ़कर खुला

बाजार की तेज शुरुआत, सेंसेक्स 253-निफ्टी 85 अंक बढ़कर खुला

बाजार की तेज शुरुआत, सेंसेक्स 253-निफ्टी 85 अंक बढ़कर खुला

इस कारोबारी हफ्ते की शुरुआत...Editor

इस कारोबारी हफ्ते की शुरुआत घरेलू शेयर बाजार ने बढ़त के साथ की है. सोमवार को एश‍ियाई बाजारों से मिले मजबूत संकेतों के बूते सेंसेक्स जहां 253 अंकों की बढ़ोतरी के साथ खुला. वहीं, निफ्टी ने 85 अंक की रफ्तार से अपनी शुरुआत की है;


सोमवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 33,560.41 के स्तर पर खुला. वहीं, निफ्टी ने भी बढ़त दर्ज करते हुए 10,311.55 के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की है.

शुरुआती कारोबार में स्टील और पीएसयू बैंकों के शेयरों में बढ़त देखने को मिल रही है. इसके अलावा आईटीसी के शेयरों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है. सोमवार को भी आईटीसी के शेयरों में बढ़त देखने को मिल रही है.

फिलहाल आईटीसी के शेयर 1.60 फीसदी की बढ़त के साथ निफ्टी पर कारोबार कर रहे हैं. वहीं, सेंसेक्स पर आईटीसी के शेयरों में 7 फीसदी की बढ़त है.

पिछले कारोबारी हफ्ते के आख‍िरी दिन शुक्रवार को ट्रेड वॉर की आशंका के चलते शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स 44.43 अंक गिरकर 33,307.14 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 15.80 अंकों की कटौती के साथ 10,226.85 के स्तर पर बंद हुआ.
ट्रेड वॉर की आशंका के चलते मेटल और बैंक‍िंग शेयरों में कटौती देखने को मिली. इसकी वजह से शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की गई. इनके अलावा फार्मा शेयरों में भी कटौती देखने को मिली.

Tags:    
Share it
Top