सेंसेक्स 272 अंक गिरकर 35217 पर बंद, पीएसयू शेयर्स पर हावी रही बिकवाली
- In बिजनेस 27 Jun 2018 4:21 PM IST
भारतीय शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ कारोबार कर बंद हुआ है। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का इंडेक्स सेंसेक्स करीब 272 अंक की गिरावट के साथ 35217 के स्तर पर और निफ्टी 98 अंक की कमजोरी के साथ 10671 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है। कारोबार के दौरान सबसे ज्यादा बिकवाली पीएसयू बैंक शेयर्स पर हावी रही है। आइसीआइसीआइ बैंक का काउंटर 2.88 फीसद की गिरावट के साथ 279.75 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है।
क्या रहे गिरावट के बड़े कारण-
शेयर बाजार में आई गिरावट की मुख्य वजह विदेशी पोर्टफोलिया की ओर से 538.40 करोड़ रुपये के शेयर्स की बिकवाली, लगातार बढ़ती कच्चे तेल की कीमतें, डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये में कमजोरी और अमेरिका-चीन के बीच ट्रेड वार की चिंता रही है।
पीएसयू शेयर्स में बिकवाली
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप इंडेक्स 1.65 फीसद और स्मॉलकैप 2.39 फीसद की गिरावट के साथ बंद हुए हैं। सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो आईटी को छोड़ अन्य सभी सूचकांक लाल निशान में कारोबार कर बंद हुए हैं। बैंक (0.77 फीसद), ऑटो (1.40 फीसद), फाइनेंशियल सर्विस (0.94 फीसद), एफएमसीजी (0.61 फीसद), मेटल (1.39 फीसद), पीएसयू बैंक (2.64 फीसद), प्राइवेट बैंक (0.92 फीसद) और रियल्टी (2.08 फीसद) की गिरावट के साथ बंद हुए हैं।
बीपीसीएल टॉप लूजर
निफ्टी में शुमार दिग्गज शेयर्स की बात करें तो 8 हरे निशान और 42 शेयर्स गिरावट के साथ कारोबार कर बंद हुए हैं। सबसे ज्यादा तेजी टेक महिंद्रा, इंफ्राटेल. एचसीएल टेक, एचडीएफसी और सिप्ला के शेयर्स में हुई है। वहीं, बीपीसीएल, हिंदपेट्रो, आईओसी, गेल और यूपीएल के शेयर्स में गिरावट हुई है।