Public Khabar

शेयर बाजार में गिरावट का दौरा जारी, सेंसेक्स 287 अंक गिरकर बंद

शेयर बाजार में गिरावट का दौरा जारी, सेंसेक्स 287 अंक गिरकर बंद
X

भारतीय शेयर बाजार में फिर से गिरावट का दौर शुरू हो गया है। सोमवार को लाल निशान पर बंद हुआ मार्केट मंगलवार को भी 287 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 287 अंक टूटकर 33847 के स्तर पर आ गया। जबकि निफ्टी करीब 98 अंक कमजोरी के साथ 10146 के स्तर पर बंद हुआ।

सबसे ज्यादा गिरावट बैंक और फाइनेंस शेयरों में है। वहीं मंगलवार को रुपया 14 पैसे कमजोर होकर डॉलर के मुकाबले 73.70 के भाव पर खुला। सोमवार को रुपया 24 पैसे कमजोर होकर 73.56 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

सोमवार को शेयर बाजार में शुरुआत अच्छी रही लेकिन, आखिरी घंटे में बाजार में गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स 180 प्वाइंट गिरकर बंद हुआ तो वहीं निफ्टी 58 गिरकर बंद हुआ। मंगलवार को शेयर मार्केट में कमजोरी के पीछे ट्रेड वार बढ़ने की आशंका, रुपये में कमजोरी और दुनियाभर के बाजारों से कमजोर संकेत से घरेलू बाजार पर दबाव देखने को मिला।

Tags:
Next Story
Share it