खुदरा महंगाई के बाद थोक महंगाई में इजाफा, फरवरी में 2.93% हुआ WPI

खुदरा महंगाई के बाद थोक महंगाई में इजाफा, फरवरी में 2.93% हुआ WPI
X

खुदरा महंगाई के बाद थोक महंगाई में भी बढ़ोतरी हुई है। फरवरी महीने में थोक मूल्य सूचकांक (WPI) बढ़कर 2.93 हो गया, जो जनवरी में 2.76 फीसद था।पिछले साल की समान अवधि में WPI, 2.74 फीसद रहा था।आरबीआई ने महंगाई के लिए 4 फीसद (+- दो फीसद) का लक्ष्य रखा है। ब्याज दरों को तय करने वक्त आरबीआई खुदरा महंगाई दर को ध्यान में रखता है।गौरतलब है कि पिछली समीक्षा बैठक में आरबीआई ने रेपो रेट में 25 आधार अंकों की कटौती की थी। माना जा रहा है कि अगली बैठक में आरबीआई एक बार फिर से ब्याज दरों में कटौती की राहत दे सकता है।

Next Story
Share it