Home > बिजनेस > मजबूत रुपये और सस्ते तेल से बाजार में गिरावट पर ब्रेक, सेंसेक्स 34,000 के ऊपर हुआ बंद - उछले एविएशन स्टॉक्स

मजबूत रुपये और सस्ते तेल से बाजार में गिरावट पर ब्रेक, सेंसेक्स 34,000 के ऊपर हुआ बंद - उछले एविएशन स्टॉक्स

मजबूत रुपये और सस्ते तेल से बाजार में गिरावट पर ब्रेक, सेंसेक्स 34,000 के ऊपर हुआ बंद - उछले एविएशन स्टॉक्स

कच्चे तेल की कीमतों में आई...Editor

कच्चे तेल की कीमतों में आई भारी गिरावट और रुपये की सेहत में सुधार से भारतीय शेयर बाजार में जारी गिरावट से निवेशकों को राहत मिली है। हालांकि बाजार में बुधवार का दिन उठापटक भरा रहा। हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत हुई लेकिन जल्द ही वह बिकवाली के दबाव में आ गया।

बुधवार सुबह बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) की शुरुआत शानदार रही और बाजार करीब 450 अंकों की उछाल के साथ 34,203 पर खुला लेकिन बाद के घंटों में आईटी और फार्मा स्टॉक में हुई भारी बिकवाली के दबाव में वह फिसलकर 34,000 के नीचे चला गया।

बाद के कारोबार में बाजार में निचले स्तर से रिकवरी हुई और सेंसेक्स 186.73 अंकों की उछाल के साथ 34,000 के ऊपर (34,033.96) क्लोजिंग देने में सफल रहा।

नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 10,250 के ऊपर खुला। निफ्टी आखिरकार 91.25 अंकों की तेजी के साथ 10,239.75 पर बंद हुआ। निफ्टी में 31 शेयर हरे निशान में जबकि 19 शेयर लाल निशान में बंद हुए।

इसके साथ ही बाजार में पिछले दो दिनों से जारी गिरावट का दौर थम गया। पिछले दो दिनों में सेंसेक्स में 600 से अधिक अंकों का गोता लगाया था।

तेल की नरमी से मिली मदद मजबूत अंतरराष्ट्रीय संकेतों और तेल की कीमतों में आई नरमी से बाजार को राहत मिलती दिखी। बुधवार को डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती रही। डॉलर के मुकाबले रुपया 40 पैसे मजबूत होकर 73.17 पर खुला। इससे पिछले कारोबारी सत्र में रुपया 73.57 के स्तर पर बंद हुआ था।

गौरतलब है कि तेल की कीमतों में आई गिरावट के बाद रुपये पर बन रहे दबाव में कमी आई है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत अब 76 डॉलर प्रति बैरल हो चुकी है। कच्चे तेल की कीमतों में यह गिरावट 86 डॉलर प्रति बैरल का स्तर छूने के बाद आई है, जो पिछले चार सालों का सबसे ऊंचा स्तर था।

सऊदी अरब की तरफ से जरूरतों के मुताबिक तेल की सप्लाई को बढ़ाए जाने के आश्वासन के बाद मंगलवार को कच्चे तेल की कीमतों में करीब 4 फीसद तक की गिरावट आई। 4 नवंबर से ईरान पर अमेरिकी प्रतिबंध प्रभाव में आ जाएगा। वैसी स्थिति में तेल की कीमतों में आई इस गिरावट से भारत जैसी अर्थव्यवस्था को सहारा मिलने की उम्मीद है।

सस्ते कच्चे तेल से उछला एविएशन स्टॉक तेल की कीमतों में आई गिरावट से एविएशन स्टॉक्स में उछाल आया। बीएसई में जेट एयरवेज, स्पाइसजेट और इंडिगो के शेयरों में तेजी रही।

जेट के शेयरों में करीब 6 फीसद तक का उछाल आया वहीं स्पाइसजेट का शेयर 74 के ऊपरी स्तर को छूने में सफल रहा।

हालांकि बैंकिंग, फार्मा और ऑटो शेयरों में हुई बिकवाली ने बाजार की चाल बिगड़ती नजर आई। सेंसेक्स में सबसे ज्यादा नुकसान बजाज ऑटो और यस बैंक के शेयरों में हुआ। इसके अलावा इंफोसिस और सन फॉर्मा के शेयरों में भी दबाव दिखा।

Tags:    
Share it
Top