Home > बिजनेस > मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 35490 पर बंद

मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 35490 पर बंद

मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 35490 पर बंद

मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार...Editor

मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार मामूली बढ़त के साथ कारोबार कर बंद हुआ है। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का इंडेक्स सेंसेक्स करीब 20 अंक चढ़कर 35490 के स्तर पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का इंडेक्स निफ्टी 6.70 अंक की मामूली बढ़त के साथ 10769.15 के स्तर पर बंद हुआ है। सबसे ज्यादा खरीदारी कोल इंडिया और एशियन पेंट्स के शेयर्स में हुई है। कोल इंडिया का काउंसर 2.30 फीसद की बढ़त के साथ 265 के स्तर पर और एशियनपेंट 1.91 फीसद की बढ़त के साथ 1278 के पर बंद हुए हैं। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप इंडेक्स 0.19 फीसद और स्मॉलकैप 0.93 फीसद की कमजोरी के साथ बंद हुआ है।

FMCG शेयर्स में खरीदारी

सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो फाइनेंशियल सर्विस, एफएमसीजी और आईटी के शेयर्स बढ़त के साथ कारोबार कर बंद हुए हैं। वहीं, बैंक (0.03 फीसद), ऑटो (0.53 फीसद), मेटल (0.38 फीसद), फार्मा (0.42 फीसद), पीएसयू बैंक (0.27 फीसद) और रियल्टी (0.72 फीसद) की गिरावट के साथ बंद हुए हैं।

ग्रासिम रहा टॉप गेनर

निफ्टी में शुमार शेयर्स की बात करें तो 26 हरे निशान में और 24 गिरावट के साथ कारोबार कर बंद हुआ है। सबसे ज्यादा तेजी ग्रासिम, कोल इंडिया, अल्ट्रा सीमेंट, हिंडाल्को और एशियनपेंट के शेयर्स में हुई है। वहीं टाटा मोटर्स, रिलायंस, सिप्ला, टाटा स्टील और बजाज फिनसर्विस के शेयर्स में गिरावट हुई है।

शुरुआती मिनटों में

भारतीय शेयर बाजार कमजोरी के साथ खुला है। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का इंडेक्स सेंसेक्स 70 अंक गिरकर 35399 के स्तर पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का इंडेक्स निफ्टी 22 अंक गिरकर 10740 के स्तर पर खुला है। सबसे ज्यादा बिकवाली वेदांता लिमिटेड और आइसीआइसीआइ बैंक के शेयर्स है। वेदांता लिमिटेड 1.15 फीसद की कमजोरी के साथ 227.60 के स्तर पर और आइसीआइसीआइ बैंक 1.50 फीसद की गिरावट के साथ 285.50 के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप इंडेक्स में 0.31 फीसद और स्मॉलकैप में 0.27 फीसद की गिरावट देखने को मिल रही है।

वैश्विक बाजार का हाल

अंतरराष्ट्रीय बाजार में गिरावट के चलते तमाम एशियाई बाजार कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे हैं। जापान का निक्केई 0.52 फीसद की गिरावट के साथ 22221 के स्तर पर, चीन का शांघाई 0.81 फीसद की गिरावट के साथ 2836 के स्तर पर, हैंगसैंग 0.88 फीसद की गिरावट के साथ 28707 के स्तर पर और तायवान का कोस्पी 0.88 फीसद की गिरावट के साथ 2337 के स्तर पर करोबार कर रहे हैं। वहीं, बीते सत्र अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वार चिंताओं के बढ़ने से अमेरिकी बाजार भी गिरावट के साथ कारोबार कर बंद हुआ है। प्रमुख सूचकांक डाओ जोंस 328 अंक गिरकर 24252 के स्तर पर, एसएंडपी500 37 अंक गिरकर 2717 के स्तर पर और नैस्डैक 160 अंक गिरकर 7532 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है।

पीएसयू शेयर्स में बिकवाली

सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो एफएमसीजी और आईटी को छोड़ सभी सूचकांक लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा बिकवाली पीएसयू शेयर्स (0.75 फीसद) में है। बैंक (0.42 फीसद), ऑटो (0.46 फीसद), फाइनेंशियल सर्विस (0.31 फीसद), मेटल (0.42 फीसद), फार्मा (0.50 फीसद), प्राइवेट बैंक (0.38 फीसद) और रियल्टी (0.02 फीसद) की कमजोरी है।

इंफ्राटेल टॉप लूजर

निफ्टी में शुमार दिग्गज शेयर्स की बात करें तो 23 हरे निशान, 25 गिरावट के साथ और 2 बिना किसी परिवर्तन के कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा तेजी बजाज फाइनेंस, कोल इंडिया, ओएनजीसी, एशियनपेंट और कोटक बैंक के शेयर्स में है। वहीं, इंफ्राटेल, वेदांता लिमिटेड, टाटा मोटर्स, सिप्ला और आइसीआइसीआइ बैंक के शेयर्स में गिरावट है

Tags:    
Share it
Top