केरल को विश्व बैंक से 3596 करोड़ रुपये कर्ज की उम्मीद
- In बिजनेस 30 April 2019 2:08 PM IST
मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने यहां राज्य में पिछले साल आए भीषण बाढ़ के बाद 'केरल के पुनर्निर्माण' के लिए हुई एक उच्चस्तरीय बैठक के बाद सोमवार को संकेत दिया कि विश्व बैंक राज्य सरकार को विभिन्न क्षेत्रों में पुनर्निर्माण गतिविधियों के लिए 3,596 करोड़ रुपये का कर्ज दे सकता है. उन्होंने कहा कि विश्व बैंक ने सैद्धांतिक रूप से राज्य सरकार को यह रकम देने पर सहमति जता दी है, बशर्ते कि राज्य सरकार भी 30 फीसदी रकम लगाए, जोकि करीब 1,541 करोड़ रुपये होगी. विजयन ने कहा, "विश्व बैंक से जून में कर्ज मिलने की उम्मीद है. चालू वित्त वर्ष में 1541 रुपये की रकम पुनर्निर्माण कार्यो में खर्च की जाएगी."
केरल में आपदा की शुरुआत पिछले साल मई के अंत में हुई थी, जब लगातार अगस्त के मध्य तक बारिश तीन चरणों में जारी रही थी. इसके कारण आई बाढ़ में 483 लोग मारे गए थे और 14.5 लाख लोगों को निचले क्षेत्रों से निकल कर 3,000 राहत शिविरों में शरण लेनी पड़ी थी. विभिन्न एजेंसियों ने अनुमान लगाया है कि इस आपदा से राज्य को कुल 30,000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ.