Home > बिजनेस > शुरुआती कारोबार में 36,740 के रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा सेंसेक्स

शुरुआती कारोबार में 36,740 के रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा सेंसेक्स

शुरुआती कारोबार में 36,740 के रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा सेंसेक्स

मुंबई : देश के शेयर बाजार के...Editor

मुंबई : देश के शेयर बाजार के गुरुवार को रिकॉर्ड हाई पर पहुंचने के बाद शुक्रवार को भी बाजार में तेजी बनी हुई है. 30 शेयर वाला सेंसेक्स शुक्रवार को करीब 11 बजे 36.23 अंक की तेजी के साथ 36581.41 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था. लगभग इसी समय 50 शेयर वाला निफ्टी 6.05 अंक की गिरावट के साथ 11015 अंक पर कारोबार कर रहा है. शुरुआती कारोबार में शुक्रवार को सेंसेक्स नई ऊंचाई पर पहुंच गया. गुरुवार को इंफोसिस, कोल इंडिया और विप्रो जैसी कंपनियों को हुए लाभ के चलते सेंसेक्स 36,740.07 अंक के नए पायदान पर पहुंच गया.

शेयर बाजार में लगातार छठे दिन बढ़त

ब्रोकरों के अनुसार शेयर बाजार को डॉलर के मुकाबले रुपये की मजबूती और एशियाई बाजारों के स्थिर संकेत का भी लाभ मिला है. बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स लगातार छठे दिन बढ़त लिए रहा. यह 191.66 अंक यानी 0.52 प्रतिशत चढ़कर 36,740.07 अंक की ऊंचाई पर पहु्ंच गया. पिछले पांच सत्र के कारोबार में इसमें 973.86 अंक की बढ़त दर्ज की गई. गुरुवार को यह 36,548.41 अंक की रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ था.

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 48.15 अंक यानी 0.43 प्रतिशत बढ़कर 11,071.35 अंक पर खुला है. इंफोसिस के शेयर में 1.42 प्रतिशत की बढ़त देखी गई है. कंपनी वित्त वर्ष 2018-19 की पहली तिमाही का परिणाम शुक्रवार को जारी करने जा रही है. गुरुवार को जारी आर्थिक आंकड़ों के अनुसार जून के लिए देश की खुदरा मुद्रास्फीति दर 5 प्रतिशत रही है जो पिछले पांच महीने का उच्च स्तर है. वहीं मई के लिए देश का औद्योगिक उत्पादन सूचकांक 3.2 प्रतिशत रहा जो सात महीने का निम्न स्तर है.

Tags:    
Share it
Top