Home > बिजनेस > शेयर बाजार की रिकॉर्ड क्लोजिंग, सेंसेक्स 36825 पर हुआ बंद

शेयर बाजार की रिकॉर्ड क्लोजिंग, सेंसेक्स 36825 पर हुआ बंद

शेयर बाजार की रिकॉर्ड क्लोजिंग, सेंसेक्स 36825 पर हुआ बंद

दिन भर के उतार चढ़ाव के बाद...Editor

दिन भर के उतार चढ़ाव के बाद भारतीय शेयर बाजार की रिकॉर्ड क्लोजिंग हुई है। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का इंडेक्स सेंसेक्स 106 अंक बढ़कर 36825 के स्तर पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का इंडेक्स निफ्टी 50 अंक की बढ़त के 11134 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है। सबसे ज्यादा खरीदारी एलटी और एशियन पेंट के शेयर्स में हुई है। एलटी का काउंटर 3.36 फीसद की बढ़त के साथ 1322.55 के स्तर पर और एशियन पेंट 2.30 फीसद की बढ़त के साथ 1466.70 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप इंडेक्स 1.32 फीसद और स्मॉलकैप 2.33 फीसद की बढ़त के साथ कारोबार कर बंद हुए हैं।

सीमेंट शेयर्स में हुई खरीदारी

साथ आज के कारोबार में आई तेजी का एक कारण सीमेंट काउंटर में हुई खरीदारी भी रहा है। सीमेंट कंपनी एसीसी लिमिटेड के शेयर्स में करीब 14 फीसद तक की तेजी दर्ज की गई है। कंपनी के शेयर्स में तेजी इसलिए आई है क्योंकि एसीसी का जून तिमाही में कंसोलिडेटिड नेट प्रॉफिट बढ़कर 329 करोड़ रुपये हो गया है। सुबह के कारोबार में बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर एसीसी का शेयर 13.60 फीसद बढ़कर 1482.90 पर खुला था। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर 13.28 फीसद की तेजी के साथ 1484.90 पर खुला था।

मेटल शेयर्स में खरीदारी

सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो बैंक, आइटी और प्राइवेट बैंक के शेयर्स को छोड़ सभी सूचकांक हरे निशान में कारोबार कर बंद हुए हैं। सबसे ज्यादा खरीदारी मेटल (2.99 फीसद) शेयर्स में हुई है। ऑटो (0.84 फीसद), फाइनेंशियल सर्विस (0.18 फीसद), एफएसजीसी (0.08 फीसद), फार्मा (1.25 फीसद), पीएसयू बैंक (0.95 फीसद) और रियल्टी (2.50 फीसद) की बढ़त के साथ कारोबार कर बंद हुआ है।

ग्रासिम टॉप गेनर

निफ्टी में शुमार दिग्गज शेयर्स की बात करें तो 32 हरे निशान और 18 गिरावट के साथ कारोबार कर बंद हुए हैं। सबसे ज्यादा तेजी ग्रासिम, हिंडाल्को, इंडिया बुल्स हाउसिंग फाइनेंस, एलटी और अल्ट्रा सीमेंट के शेयर्स में हुई है। वहीं कोटक बैंक, हीरो मोटो कॉर्प, एचसीएल टेक, बजाज फाइनेंस और बजाज ऑटो के शेयर्स में गिरावट हुई है।

करीब 12.45 बजे

शेयर बाजार ने दिन की सारी बढ़त गंवा दी है। करीब 12.45 बजे सेंसेक्स ऊपरी स्तरों से 159 अंक और निफ्टी 37 अंक तक टूट गया है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 30 अंक की बढ़त के साथ 36748 के स्तर पर और निफ्टी 20 अंक की तेजी के साथ 11105 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इस दौरान सबसे ज्यादा दबाव हिंदुस्तान यूनिलिवर और कोटक बैंक के शेयर्स में है। हिंदुस्तान यूनिलिवर 0.90 फीसद की कमजोरी के साथ 1671.35 के स्तर पर और कोटक बैंक 1.89 फीसद की गिरावट के साथ 1310.90 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

करीब 11 बजे

शेयर बाजार में जारी बढ़त के चलते करीब 11 बजे सेंसेक्स ने 36902 का रिकॉर्ड हाई छूआ है। वहीं, निफ्टी का दिन का उच्चतम स्तर 11143 रहा है। इस दौरान सबसे ज्यादा खरीदारी वेदांता लिमिटेड और एशियन पेंट के शेयर्स में है। वेदांता लिमिटेड 2.58 फीसद की बढ़त के साथ 217 के स्तर पर और एशियन पेंट 2.15 फीसद की तेजी के साथ 1464.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

करीब 10.30 बजे

कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट और सीमेंट काउंटर्स में तेजी से शेयर बाजार में बढ़त जारी है। करीब 10.30 बजे सेंसेक्स 159 अंक बढ़कर 36876 के स्तर पर और निफ्टी 55 अंक की तेजी के साथ 11140 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इस दौरान एसीसी का शेयर्स 12.93 फीसद की बढ़त के साथ 1474.15 के स्तर पर और अल्ट्राटेक सीमेंट 5.30 फीसद की बढ़त के साथ 4220.40 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

सबसे ज्यादा तेजी वेदांता लिमिटेड और टाटा मोटर्स के शेयर्स में है। वेदांता लिमिटेड का काउंटर 2.39 फीसद की बढ़त के साथ 216 के स्तर पर और टाटा मोटर्स 1.99 फीसद की तेजी के साथ 263.40 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर सबसे ज्यादा खरीदारी मेटल शेयर्स (2.18 फीसद) में देखने को मिल रही है।

करीब 9.30 बजे

मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार की रिकॉर्ड ओपनिंग हुई है। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का इंडेक्स सेंसेक्स ने 36869 का उच्चतम स्टर छुआ है। करीब 9.30 बजे सेंसेक्स 129 अंक चढ़कर 36847 के स्तर पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का इंडेक्स निफ्टी 40 अंक बढ़कर 11124 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। सबसे ज्यादा खरीदारी मारुति और हिंदुस्तान यूनिलिवर के शेयर्स में है। मारुति का काउंटर 1.52 फीसद की बढ़त के साथ 9844 के स्तर पर और हि्दुस्तावन यूनिलिवर 1.22 फीसद की बढ़त के साथ 261.25 के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप इंडेक्स (0.47 फीसद) और स्मॉलकैप में 0.85 फीसद की बढ़त देखने को मिल रही है।

वैश्विक बाजार का हाल

अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेजी के चलते तमामा एशियाई बाजार बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। जापान का निक्केई 0.58 फीसद की बढ़त के साथ 22526 के स्तर पर, चीन का शांघाई 1.59 फीसद की बढ़त के साथ 2904 के स्तर पर, हैंगसैंग 1.49 फीसद की बढ़त के साथ 28678 के स्तर पर और ताइवान का कोस्पी 0.38 फीसद की तेजी के साथ 2277 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, बीते सत्र में अमेरिकी बाजार मिले जुले संकेत के साथ कारोबार कर बंद हुआ है। प्रमुख सूचकांक डाओ जोंस 0.06 फीसद की गिरावट के साथ 25044 के स्तर पर, एसएंडपी500 0.18 फीसद की बढ़त के साथ 2806 के स्तर पर और नैस्डैक 0.28 फीसद की तेजी के साथ 7841 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है।

मेटल शेयर्स में खरीदारी

सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो सभी सूचकांक हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा खरीदारी मेटल शेयर्स (0.80 फीसद) में है। बैंक (0.35 फीसद), ऑटो (0.11 फीसद), फाइनेंसियल सर्विस (0.22 फीसद), एफएमसीजी (0.28 फीसद), आइटी (0.16 फीसद), फार्मा (0.13 फीसद), पीएसयू बैंक (0.20 फीसद), प्राइवेट बैंक (0.35 फीसद) और रियल्टी (0.54 फीसद) की बढ़त है।

ग्रासिम टॉप गेनर

निफ्टी में शुमार दिग्गज शेयर्स की बात करें तो 38 हरे निसान में और 12 गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा तेजी ग्रासिम, यूपीएल, अल्टा सीमेंट, हिंडाल्को और मारुति के शेयर्स में है। वहीं, हीरोमोटो कॉर्प, विप्रो, बजाज ऑटो, बजाज फाइनेंस और बजाज फिनसर्विस के शेयर्स में गिरावट है।

Tags:    
Share it
Top