सेंसेक्स 385 अंक चढ़कर 35423 पर बंद, मेटल शेयर्स में हुई खरीदारी
- In बिजनेस 29 Jun 2018 3:45 PM IST
शुक्रवार के सत्र में भारतीय शेयर बाजार तेजी के साथ कारोबार कर बंद हुआ है। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का इंडेक्स सेंसेक्स करीब 385 अंक चढ़कर 35423 के स्तर पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का इंडेक्स निफ्टी करीब 121 अंक चढ़कर 10711 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है। सबसे ज्यादा खरीदारी टाटा स्टील और रिलायंस के शेयर्स में हुई है। टाटा स्टील का काउंटर 3.46 फीसद की बढ़त के साथ 567 के स्तर पर और रिलायंस 3.19 फीसद की तेजी के साथ 974 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप इंडेक्स 1.89 फीसद और स्मॉलकैप 2.37 फीसद की बढ़त के साथ कारोबार कर बंद हुआ है।
मेटल शेयर्स में खरीदारी
सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो सभी सूचकंक हरे निशान में कारोबार कर बंद हुए हैं। सबसे ज्यादा खरीदारी मेटल (2.80 फीसद) शेयर्स में हुई है। बैंक (0.15 फीसद), ऑटो (0.72 फीसद), फाइनेंशियल सर्विस (0.53 फीसद), एफएमसीजी (1.95 फीसद), आईटी (0.83 फीसद), फार्मा (0.26 फीसद), पीएसयू बैंक (1.35 फीसद), प्राइवेट बैंक (0.34 फीसद) और रियल्टी (2.43 फीसद) की बढ़त हुई है।
250 अंक से ज्यादा उछला सेंसेक्स, फार्मा शेयर्स में हुई खरीदारी
यह भी पढ़ें
गेल टॉप गेनर
निफ्टी में शुमार दिग्गज शेयर्स की बात करें तो 40 हरे निशान और 10 गिरावट के साथ कारोबार कर बंद हुए हैं। सबसे ज्यादा तेजी गेल, टाइटन, हिंडाल्को, बजाज ऑटो और टाटा स्टील के शेयर्स में हुई है। वहीं, डॉ रेड्डी, टेक महिंद्रा, इंडसइंड बैंक, हीरोमोटो कॉर्प और एमएंडएम के शेयर्स में गिरावट हुई है।