Home > बिजनेस > सेंसेक्स 38700 से नीचे फिसलकर हुआ बंद, फाइनेंशियल सर्विस के शेयर्स में हुई बिकवाली

सेंसेक्स 38700 से नीचे फिसलकर हुआ बंद, फाइनेंशियल सर्विस के शेयर्स में हुई बिकवाली

सेंसेक्स 38700 से नीचे फिसलकर हुआ बंद, फाइनेंशियल सर्विस के शेयर्स में हुई बिकवाली

भारतीय शेयर बाजार गिरावट के...Editor

भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ कारोबार कर बंद हुआ है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 32 अंक गिरकर 38690 पर और निफ्टी 15 अंक गिरकर 11676 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है। सबसे ज्यादा गिरावट मारुति और इंडसइंड बैंक के शेयर्स में हुई है। मारुति 1.67 फीसद की गिरावट के साथ 9208 के स्तर पर और इंडसइंड बैंक 1.71 फीसद की बढ़त के साथ 1874.50 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप 0.13 फीसद और स्मॉलकैप 0.48 फीसद की बढ़त के साथ कारोबार कर बंद हुए हैं।

फाइनेंशियल सर्विस के शेयर्स में हुई बिकवाली

सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो सबसे ज्यादा बिकवाली फाइनेंशियल सर्विस के शेयर्स में हुई है। वहीं बैंक, ऑटो और प्राइवेट बैंक के शेयर्स में भी गिरावट दर्ज की गई है। जबकि एफएमसीजी (1.28 फीसद), आईटी (0.03 फीसद), मेटल (0.85 फीसद), फार्मा (1.12 फीसद), पीएसयू बैंक (0.28 फीसद) और रियल्टी (0.60 फीसद) की बढ़त के साथ बंद हुए हैं।

आइशर मोटर्स टॉप लूजर

निफ्टी में शुमार दिग्गज शेयर्स की बात करें तो 25 हरे निशान और 25 गिरावट के साथ कारोबार कर बंद हुए हैं। सबसे ज्यादा तेजी सनफार्मा, गेल, टाटा स्टील, एनटीपीसी और यूपीएल के शेयर्स में हुई है। वहीं गिरावट आइशर मोटर्स, बजाज फाइनेंस, हिंदपेट्रो, इंडसइंड बैंक और मारुति के शेयर्स में हुई है।

करीब 9.30 बजे

गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार की दबाव में शुरुआत देखने को मिली है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 35 अंक गिरकर 38687 के स्तर पर और निफ्टी 17 अंक की कमजोरी के साथ 11674 के स्तर पर कर रहा है। सबसे ज्यादा बिकवाली एक्सिस बैंक और येस बैंक के शेयर्स में देखने को मिल रही है। एक्सिस बैंक 0.69 फीसद की गिरावट के साथ 650.70 के स्तर पर और येस बैंक 0.90 फीसद की गिरावट के साथ 362.70 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप इंडेक्स 0.07 फीसद और स्मॉलकैप 0.34 फीसद की बढ़त देखने को मिल रही है।

बैंकिंग शेयर्स में बिकवाली

सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो सबसे ज्यादा गिरावट बैंकिंग शेयर्स में है। वहीं ऑटो और फाइनेंशियल सर्विस के शेयर्स में भी कमजोरी देखने को मिल रही है। जबकि एफएमसीजी (0.54 फीसद), आईटी (0.08 फीसद), मेटल (0.61 फीसद), फार्मा (0.45 फीसद) और रियल्टी (0.36 फीसद) की बढ़त देखने को मिल रही है।

हिंदपेट्रो टॉप लूजर

निफ्टी में शुमार दिग्गज शेयर्स की बात करें तो 22 हरे निशान और 28 गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा तेजी यूपीएल, पावरग्रिड, आइटीसी, भारती एयरटेल और कोल इंडिया के शेयर्स में है। वहीं गिरावट हिंदपेट्रो, आइओसी, टेक महिंद्रा, एक्सिस बैंक और रिलायंस के शेयर्स में हुई है।

Tags:    
Share it
Top