Home > बिजनेस > शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ बंद, सेंसेक्स 467 अंक गिरकर 38000 के नीचे फिसला

शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ बंद, सेंसेक्स 467 अंक गिरकर 38000 के नीचे फिसला

शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ बंद, सेंसेक्स 467 अंक गिरकर 38000 के नीचे फिसला

डॉलर के मुकाबले रुपये में...Editor

डॉलर के मुकाबले रुपये में कमजोरी के चलते भारतीय शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ कारोबार कर बंद हुआ है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 467 अंक गिरकर 37922 के स्तर पर और निफ्टी 151 अंक गिरकर 11438 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है। सबसे ज्यादा गिरावट वेदांता लिमिटेड और सनफार्मा के शेयर्स में हुई है। वेदांता लिमिटेड का काउंटर 3.61 फीसद की गिरावट के साथ 222.70 के स्तर पर और सनफार्मा 3.73 फीसद की गिरावट के साथ 639.40 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप इंडेक्स 1.72 फीसद और स्मॉलकैप 1.23 फीसद की गिरावट के साथ कारोबार कर बंद हुआ है।

पीएसयू शेयर्स में मुनाफावसूली

सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो आईटी को छोड़ सभी सूचकांक लाल निशान में कारोबार कर बंद हुए हैं। सबसे ज्यादा बिकवाली पीएसयू बैंक (2.16 फीसद) के शेयर्स में हुई है। वहीं, बैंक (1.02 फीसद), ऑटो (1.75 फीसद), फाइनेंशियल सर्विस (1.41 फीसद), एफएमसीजी (1.73 फीसद), मेटल (1.70 फीसद), फार्मा (2.01 फीसद), प्राइवेट बैंक (0.91 फीसद) और रियल्टी (1.51 फीसद) की गिरावट दर्ज की गई है।

बजाज फाइनेंस टॉप लूजर

निफ्टी में शुमार दिग्गज शेयर्स की बात करें तो 8 हरे निशान और 42 गिरावट के साथ कारोबार कर बंद हुए हैं। सबसे ज्यादा तेजी एचसीएल टेक, एक्सिस बैंक, जील, सिप्ला और टीसीएस के शेयर्स में हुई है। वहीं, गिरावट बजाज फाइनेंस, इंडिया बुल्स हाउसिंग फाइनेंस, बजाज फिनसर्विस, सनफार्मा और बीपीसीएल के शेयर्स में हुई है।

करीब 12.45 बजे

सोमवार को भारतीय शेयर बाजार में गिरावट और गहरा गई है। करीब 12.45 बजे प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 404 अंक गिरकर 37985 के स्तर पर और निफ्टी 127 अंक टूटकर 11461 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। सबसे ज्यादा गिरावट इंडसइंड बैंक और सनफार्मा के शेयर्स में देखने को मिल रही है। इंडसइंड बैंक का काउंटर 2.32 फीसद की गिरावट के साथ 1832.70 के स्तर पर और सनफार्मा 2.70 फीसद की गिरावट के साथ 646.25 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

क्या है बाजार में गिरावट के मुख्य कारण-

सोमवार को डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये में गिरावट जारी रही है। आज के कारोबार में एक बार फिर रुपये ने ऐतिहासिक निम्नतम स्तर छू लिया है। एक डॉलर के मुकाबले रुपये ने 72.64 का स्तर छूआ है। शुक्रवार को आरबीआई की ओर से जारी डेटा के मुताबिक अप्रैल से जून तिमाही में चालू खाता घाटा (सीएडी) बढ़कर 15.8 बिलियन डॉलर हो गया है। बता दें कि बीते वर्ष की समान अवधि में यह 15 बिलियन डॉलर के स्तर पर रहा था। साथ ही विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों की ओर से 37.56 करोड़ रुपये के शेयर्स की खरीदारी की गई है। वहीं, घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) की ओर से 942.45 करोड़ रुपये की खरीदारी देखने को मिली है। यह जानकारी नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के प्रोविजनल डेटा के मुताबिक है।

करीब 9.30 बजे

सोमवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का इंडेक्स सेंसेक्स 71 अंक गिरकर 38326 के स्तर पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का इंडेक्स निफ्टी 28 अंक की कमजोरी के साथ 11560 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

सबसे ज्यादा गिरावट कोटक बैंक और येस बैंक के शेयर्स में है। कोटक बैंक के शेयर्स 1.38 फीसद की गिरावट के साथ 1230 के स्टर पर और येस बैंक 2.01 फीसद की कमजोरी के साथ 316.95 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.08 फीसद की कमजोरी देखने को मिल रही है।

वैश्विक बाजार का हाल

अंतरराष्ट्रीय बाजार में मिले जुले संकेत देखने को मिल रहे हैं। जापान का प्रमुख सूचकांक निक्केई 0.19 फीसद की बढ़त के साथ 22349 के स्तर पर, चीन का शांघाई 0.63 फीसद की गिरावट के साथ 2685 के स्तर पर, हैंगसैंग 1.01 फीसद की कमजोरी के साथ 26700 के स्तर पर और ताइवान का कोस्पी 0.23 फीसद की बढ़त के साथ 2286 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, बीते सत्र में अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ कारोबार कर बंद हुआ है। प्रमुख सूचकांक डाओ जोंस 0.31 फीसद की गिरावट के साथ 25916 के स्तर पर, एसएंडपी500 0.22 फीसद की गिरावट के साथ 2871 के स्तर पर और नैस्डैक500 0.25 फीसद की गिरावट के साथ 7902 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है।

बैंकिंग शेयर्स में मुनाफावसूली

सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो आईटी, मेटल और फार्मा को छोड़ सभी सूचकांक लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा बिकवाली बैंकिंग शेयर्स (0.45 फीसद) में है। वहीं, ऑटो (0.36 फीसद), फाइनेंशियल सर्विस (0.43 फीसद), एफएमसीजी (0.28 फीसद), पीएसयू बैंक (0.35 फीसद), प्राइवेट बैंक (0.40 फीसद) और रियल्टी (0.35 फीसद) की गिरावट देखने को मिल रही है।

अल्ट्रा सीमेंट टॉप लूजर

निफ्टी में शुमार दिग्गज शेयर्स की बात करें तो 22 हरे निशान और 28 गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा तेजी एक्सिस बैंक, ल्यूपिन, इंफोसिस, जील और भारती एयरटेल के शेयर्स में है। वहीं, गिरावट अल्ट्रा सीमेंट, येस बैंक, बीपीसीएल, इंडिया बुल्स हाउसिंग फाइनेंस और हीरो मोटो कॉर्प के शेयर्स में है।

विशेषज्ञों का नजरिया:

एपिक रिसर्च के सीईओ मुस्तफा नदीम ने कहा, 'इस हफ्ते भारतीय शेयर बाजारों को प्रभावित करने के वाले कुछ बड़े आर्थिक आंकड़े जारी होने हैं। इनमें जुलाई के औद्योगिक उत्पादन और मैन्यूफैक्चरिंग के आंकड़े तथा अगस्त के महंगाई के आंकड़े शामिल हैं।' जुलाई के औद्योगिक उत्पादन और अगस्त की खुदरा महंगाई के आंकड़े बुधवार को जारी होंगे। अगस्त के थोक महंगाई के आंकड़े शुक्रवार को सामने आएंगे।

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के रिसर्च हेड विनोद नायर ने कहा, 'बाजार को दिशा देने के लिए निवेशक खुदरा महंगाई और अमेरिका के बेरोजगारी के आंकड़ों पर निगाह रखेंगे।' डॉलर के मुकाबले रुपये की हालत और कच्चे तेल की कीमत भी बाजार की चाल पर असर डालने वाले अहम कारकों में शुमार रहेगी। डॉलर के मुकाबले रुपया इन दिनों अपने सबसे निचले स्तर पर चल रहा है। इसी कारण से बीते हफ्ते शेयर बाजारों में गिरावट देखी गई थी। ग्लोबल मोर्चे पर अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वार के हालात भी निवेशकों की धारणा को प्रभावित कर सकते हैं।

Tags:    
Share it
Top