Home > बिजनेस > ओला को हुआ 4897 करोड़ का घाटा

ओला को हुआ 4897 करोड़ का घाटा

ओला को हुआ 4897 करोड़ का घाटा

भारत में राइड हेलिंग ऐप ओला का...Editor

भारत में राइड हेलिंग ऐप ओला का वित्त वर्ष 2016-17 में घाटा बढ़कर 4,897 करोड़ रुपए तक पहुंच गया,जबकि कुल आय में 70 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई.उबर से भारी प्रतियोगिता का सामना कर रही ओला को वित्त वर्ष 2015-16 में 3,147.9 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था.

आपको बता दें कि ओला का करोड़ों का घाटा जरूर हुआ , लेकिन कुल आय 70 फीसदी बढ़कर 1,380.70 करोड़ रुपए के स्तर पर पहुंच गई, जबकि एक साल पहले वित्त वर्ष 2015-16 में) यह आंकड़ा 810.70 करोड़ रुपए था.

इस बारे में रिसर्च फर्म टॉफ्लर की को-फाउंडर अंचल अग्रवाल ने कहा, कि 1000 करोड़ रुपए के एकमुश्त नुकसान से कंपनी के नतीजों पर नकारात्मक असर पड़ा. कंपनी का विज्ञापन खर्च 35 फीसदी कम हुआ है. रजिस्ट्रार कम्पनी के रजिस्ट्रार के अनुसार , ओला को वित्त वर्ष 2017 में 'मॉडिफिकेशन ऑफ फाइनेंशियल इंस्ट्रुमेंट' के एवज में 1,095.3 करोड़ रुपए का एकमुश्त नुकसान हुआ. स्मरण रहे कि 2011 में भाविश अग्रवाल और अंकित भाटी द्वारा शुरू की गई ओला 110 शहरों में सेवाएं देती है और कंपनी अपने साथ 10 लाख ड्राइवर-पार्टनर्स, ऑटो रिक्शा और टैक्सियों के जुड़े होने का दावा भी करती है.ओला ने अब पर्थ, सिडनी व मेलबर्न सहित कई शहरों में सेवाएं देनी शुरू कर दी है .जिसमें सॉफ्टबैंक निवेशक है

Tags:    
Share it
Top