सोने-चांदी में जबर्दस्त तेजी बरकरार, जानिए कीमत बढ़ने की 5 वजह
- In बिजनेस 4 Aug 2018 4:12 PM IST
नई दिल्ली : मजबूत वैश्विक रुख के बीच स्थानीय आभूषण कारोबारियों की सतत लिवाली से दिल्ली सर्राफा बाजार में शनिवार (04 अगस्त) को सोने की कीमत में लगातार दूसरे दिन तेजी आई. इसकी कीमत 65 रुपये की तेजी के साथ 30,550 रुपये प्रति दस ग्राम हो गई. औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माता कंपनियों का उठाव बढ़ने से चांदी की कीमत भी 250 रुपये की तेजी के साथ 39,000 रुपये के स्तर को लांघता हुआ 39,100 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई.
वैश्विक बाजार में सोने में मजबूती के कारण कारोबारी धारणा में तेजी आई जहां अमेरिका के कमजोर रोजगार आंकड़ों के कारण डॉलर कमजोर हो गया.
घरेलू हाजिर बाजार की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की लिवाली बढ़ने के कारण भी तेजी को समर्थन प्राप्त हुआ.
वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में शुक्रवार को कारोबार में सोना 0.51 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,213.30 डॉलर प्रति औंस हो गया, जबकि चांदी की कीमत 0.62 प्रतिशत की तेजी के साथ 15.38 डॉलर प्रति औंस हो गई.
शुक्रवार के कारोबार में सोने में 50 रुपये का लाभ दर्ज हुआ था. हालांकि आठ ग्राम स्वर्ण गिन्नी का भाव 24,600 रुपये प्रति इकाई पर स्थिर बनी रही.
सोने की ही तरह चांदी हाजिर का भाव 250 रुपये की तेजी के साथ 39,100 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ जबकि चांदी साप्ताहिक डिलिवरी का भाव 280 रुपये चढ़कर 38,070 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ. हालांकि चांदी सिक्कों का भाव लिवाल 73,000 रुपये और बिकवाल 74,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर पूर्ववत बंद हुआ