सेंसेक्स 500 अंक से ज्यादा गिरकर हुआ बंद, रियल्टी शेयर्स में हुई जमकर बिकवाली
- In बिजनेस 24 Sept 2018 4:39 PM IST
भारतीय शेयर आज भारी गिरावट के साथ कारोबार कर बंद हुआ है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 536 अंक गिरकर 36305 के स्तर पर और निफ्टी 168 अंक गिरकर 10974 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है। सबसे ज्यादा गिरावट एचडीएफसी और एमएंडएम के शेयर्स में हुई है। एचडीएफसी 6.17 फीसद की गिरावट के साथ 1722 के स्तर पर और एमएंडएम 6.35 फीसद की गिरावट के साथ 896.40 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है।
रियल्टी शेयर्स में बिकवाली
सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो आईटी को छोड़ सभी सूचकांक लाल निशान में कारोबार कर बंद हुए हैं। सबसे ज्यादा विकवाली रियल्टी (5.59 फीसद) शेयर्स में हुई है। बैंक (2.62 फीसद), ऑटो (3.79 फीसद), फाइनेंशियल सर्विस (3.56 फीसद), एफएमसीजी (2.02 फीसद), मेटल (1.25 फीसद), फार्मा (2.61 फीसद), पीएसयू बैंक (3.14 फीसद) और प्राइवेट बैंक (2.62 फीसद) की गिरावट हुई है।
इंडिया बुल्स हाउसिंग फाइनेंस टॉप लूजर
निफ्टी में शुमार दिग्गज शेयर्स की बात करें तो 9 हरे निशान और 41 गिरावट के साथ कारोबार कर बंद हुए हैं। सबसे ज्यादा तेजी टीसीएस, कोल इंडिया, इंफोसिस, टेक महिंद्रा और रिलायंस के शेयर्स में हुई है। वहीं, गिरावट इंडिया बुल्स हाउसिंग फाइनेंस, आईशर मोटर्स, एमएंडएम, एचडीएफसी और बजाज फाइनेंस के शेयर्स में हुई है।
करीब 2.30 बजे
सोमावार के सत्र में भारतीय शेयर बाजार में गिरावट और गहरा गई है। करीब 2.30 बजे प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 600 अंक गिरकर 36249 के स्तर पर और निफ्टी 186 अंक गिरकर 10956 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इस दौरान बीएसई पर सबसे ज्यादा गिरावट अदानीपोर्ट्स और एमएंडएम के शेयर्स में देखने को मिल रही है। अदानीपोर्ट्स 6.06 फीसद की गिरावट के साथ 340.05 के स्तर पर और एमएंडएम 6.78 फीसद की गिरावट के साथ 892.30 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
निष्ठा कंसल्टेंसी के प्रमुख राजेश शर्मा का मानना है कि बाजार में इस गिरावट के तीन मुख्य कारण हैं। पहला नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनियां (एनबीएफसी) में लिक्विडिटी की कमी की आशंका से बाजार में मुनाफावसूली देखने को मिल रही है। दूसरा डॉलर के मुकाबले रुपये में भी गिरावट दर्ज की गई है। करीब दिन के 2.30 बजे डॉलर के मुकाबले रुपया 43 पैसे गिरकर 72.62 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं इसका तीसरा सबसे बड़ा कारण महंगा क्रूड और कमजोर रुपया है। जानकारी के लिए बता दें कि इंडियन रिफायनरी कच्चे तेल के आयात को कम करने पर विचार कर रही हैं।
वहीं, कथित तौर पर कर्ज लौटाने में डिफॉल्ट होने और अन्य कॉरपोरेट गवर्नेस के मसलों को लेकर आइएलएंडएफएस समूह संकट में है। शुक्रवार को दीवान हाउसिंग फाइनेंस कॉरपोरेशन की रिपेंमेंट में डिफॉल्ट की खबर के चलते कंपनी के स्टॉक में 45 फीसद की गिरावट दर्ज की गई थी।
करीब 12.45 बजे
सोमावार के सत्र में भारतीय शेयर बाजार में गिरावट और गहरा गई है। करीब 12.45 बजे प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 447 अंक गिरकर 36394 के स्तर पर और निफ्टी 150 अंक गिरकर 10992 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इस दौरान बीएसई पर सबसे ज्यादा गिरावट एचडीएफसी और एमएंडएम के शेयर्स में देखने को मिल रही है। एचडीएफसी 4.73 फीसद की गिरावट के साथ 1748.50 के स्तर पर और एमएंडएम 5.74 फीसद की गिरावट के साथ 902.25 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
करीब 9.30 बजे
सोमवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ देखने को मिली है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का इंडेक्स सेंसेक्स 138 अंक गिरकर 36703.45 के स्तर पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का इंडेक्स निफ्टी 33 अंक की गिरावट के साथ 11109 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
सबसे ज्यादा गिरावट आइसीआइसीआइ बैंक और भारती एयरटेल के शेयर्स में है। आइसीआइसीआइ बैंक का काउंटर 1.76 फीसद की गिरावट के साथ 312.20 के स्तर पर और भारती एयरटैल 2.46 फीसद की गिरावट के साथ 363.25 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप इंडेक्स 1.72 फीसद और स्मॉलकैप 1.87 फीसद की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।
वैश्विक बाजार का हाल
अंतरराष्ट्रीय बाजार में मिले जुले संकेत देखने को मिल रहे हैं। जापान का निक्केई 0.82 फीसद की बढ़त के साथ 23869 के स्तर पर, चीन का शांघाई 2.50 फीसद की बढ़त के साथ 2797 के स्तर पर, हैंगसैंग 1.26 फीसद की गिरावट के साथ 27601 के स्तर पर और ताइवान का कोस्पी 0.68 फीसद की बढ़त के साथ 2339 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं बीते सत्र में अमेरिकी बाजार भी मिले जुले संकेत के साथ कारोबार कर बंद हुआ है। प्रमुख सूचकांक डाओ जोंस 0.32 फीसद की तेजी के साथ 26743 पर, स्टैंडर्ड एंड पुअर्स500 0.04 फीसद की गिरावट के साथ 2929 पर और नैस्डैक 0.51 फीसद की गिरावट के साथ 7986 पर बंद हुआ।
रियल्टी शेयर्स में बिकवाली
सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो मेटल और आईटी को छोड़ सभी सूचकांक लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा बिकवाली रियल्टी (2.29 फीसद) के शेयर्स में है। बैंक (0.78 फीसद), ऑटो (1.34 फीसद), फाइनेंशियल सर्विस (0.98 फीसद), एफएमसीजी (0.33 फीसद), फार्मा (0.41 फीसद), पीएसयू बैंक (1.22 फीसद) और प्राइवेट बैंक (0.92 फीसद) की गिरावट देखने को मिल रही है।
बजाज फाइनेंस टॉप लूजर
निफ्टी में शुमार दिग्गज शेयर्स की बात करें तो 19 हरे निशान और 31 गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा तेजी ओएनजीसी, वेदांता लिमिटेड, सिप्ला, हिंडाल्को और ल्यूपिन के शेयर्स में है। वहीं, गिरावट बजाज फाइनेंस, अल्ट्रा सीमेंट, हीरो मोटो कॉर्प, इंफ्राटेल और भारती एयरटेल में है।