Home > बिजनेस > सेंसेक्स 51 अंक चढ़कर 38336 के स्तर पर बंद, फार्मा शेयर्स में हुई खरीदारी

सेंसेक्स 51 अंक चढ़कर 38336 के स्तर पर बंद, फार्मा शेयर्स में हुई खरीदारी

सेंसेक्स 51 अंक चढ़कर 38336 के स्तर पर बंद, फार्मा शेयर्स में हुई खरीदारी

भारतीय शेयर बाजार रिकॉर्ड हाई...Editor

भारतीय शेयर बाजार रिकॉर्ड हाई से फिसलकर दबाव में कारोबार कर बंद हुआ है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 51 अंक की बढ़त के साथ 38336.76 के स्तर पर और निफ्टी 4 अंक की मामूली कमजोरी के साथ 11566 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है। सबसे ज्यादा खरीदारी एनटीपीसी और एलटी के शेयर्स में हुई है। एनटीपीसी का काउंटर 2.17 फीसद की बढ़त के साथ 164.70 के स्तर पर और एलटी 1.97 फीसद की बढ़त के साथ 1348.20 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप इंडेक्स 0.18 फीसद और स्मॉलकैप 0.44 फीसद की गिरावट के साथ कारोबार कर बंद हुआ है।

सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो एफएमसीजी (0.91 फीसद), आईटी (1.24 फीसद), फार्मा (1.27 फीसद) और रियल्टी (0.40 फीसद) की बढ़त हुई है। वहीं, बैंक (0.81 फीसद), ऑटो (0.18 फीसद), फाइनेंशियल सर्विस (0.69 फीसद), मेटल (1.45 फीसद), पीएसयू बैंक (1.22 फीसद) और प्राइवेट बैंक (0.76 फीसद) की गिरावट हुई है।

निफ्टी में शुमार दिग्गज शेयर्स की बात करें तो 23 हरे निशान में और 27 गिरावट के साथ कारोबार कर बंद हुए हैं। सबसे ज्यादा तेजी टेक महिंद्रा, डॉ रेड्डी, एनटीपीसी, एचसीएल टेक और एलटी के शेयर्स में हुई है। वहीं, गिरावट टाटा मोटर्स, बीपीसीएल, आईओसी, हिंदपेट्रो और हिंडाल्को के शेयर्स में हुई है।

करीब 10 बजे

भारतीय शेयर बाजार रिकॉर्ड ऊंचाई के साथ खुला है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेज (बीएसई) के इंडेक्स सेंसेक्स ने 38487 का और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के इंडेक्स निफ्टी ने 11620 का रिकॉर्ड हाई छुआ है। करीब 10 बजे सेंसेक्स 38 अंक की बढ़त के साथ 38324 के स्तर पर और निफ्टी 4 अंक की बढ़त के साथ 11573 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में गिरावट के चलते तमाम एशियाई मार्केट में कमजोरी देखने को मिल रही है। जापान का निक्केई 0.18 फीसद की बढ़त के साथ 22402 के स्तर पर, चीन का शांघाई 0.34 फीसद की गिरावट के साथ 2705 के स्तर पर, हैंगसैंग 0.72 फीसद की गिरावट के साथ 27727 के स्तर पर और ताइवान का कोस्पी 0.14 फीसद की गिरावट के साथ 2270 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं बीते सत्र में अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ कारोबार कर बंद हुआ है। प्रमुख सूचकांक डाओ जोंस 0.34 फीसद की गिरावट के साथ 25733 के स्तर पर, एसएंडपी500 0.04 फीसद की गिरावट के साथ 2861 के स्तर पर और नैस्डैक 0.38 फीसद की बढ़त के साथ 7889 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है।

सबसे ज्यादा खरीदारी विप्रो और ओएनजीसी के शेयर्स में है। विप्रो का काउंटर 1.25 फीसद की बढ़त के साथ 292.10 का स्तर और ओएनजीसी 1.21 फीसद की तेजी के साथ 171.80 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप इंडेक्स ने 0.12 फीसद और स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.07 फीसद की गिरावट देखने को मिल रही है।

सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो बैंक (0.29 फीसद), ऑटो (0.36 फीसद), मेटल (0.87 फीसद), पीएसयू बैंक (0.89 फीसद) और प्राइवेट बैंक (0.32 फीसद) की गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं फाइनेंशियल सर्विस (0.01 फीसद), एफएमसीजी (1.00 फीसद), आईटी (1.05 फीसद), फार्मा (1.14 फीसद) और रियल्टी (0.11 फीसद) की बढ़त देखने को मिल रही है।

निफ्टी में शुमार दिग्गज शेयर्स की बात करें तो 24 हरे निशान में और 26 गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा तेजी डॉ रेड्डी, ल्यूपिन, सिप्ला, एसचीएल टेक और हिंदुस्तान यूनिलिवर के शेयर्स में है। वहीं, टाटा मोटर्स, आइओसी, बीपीसीएल, वेदांता लिमिटेड और हिंदपेट्रो के शेयर्स में गिरावट है।

Tags:    
Share it
Top