टॉप 7 कंपनियों की मार्केट कैप 75,684 करोड़ रुपये घटी, HUL को सबसे ज्यादा घाटा
- In बिजनेस 9 Sept 2018 4:38 PM IST
सेंसेक्स की शीर्ष दस कंपनियों में से सात के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह 75,684.33 करोड़ रुपये की गिरावट दर्ज की गयी. इस दौरान, हिंदुस्तान यूनिलीवर की बाजार हैसियत सबसे ज्यादा गिरी. मारुति सुजुकी इंडिया, भारतीय स्टेट बैंक और आईटीसी समेत सात प्रमुख कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में गिरावट आई जबकि रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल), टीसीएस और इंफोसिस का पूंजीकरण बढ़ा.
HUL को सबसे ज्यादा नुकसान
हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड का एम कैप सर्वाधिक 29,449.99 करोड़ रुपये गिरकर 3,54,774.44 करोड़ रुपये रह गया. इसी प्रकार, एसबीआई का पूंजीकरण 15,171.8 करोड़ रुपये गिरकर 2,60,464.09 करोड़ रुपये और मारुति सुजुकी इंडिया का पूंजीकरण 11,016.86 करोड़ रुपये गिरकर 2,63,792.92 करोड़ रुपये रहा.
आईटीसी का एम कैप 10,702.43 करोड़ गिरकर 3,79,660.86 करोड़ रुपये और कोटक महिंद्रा बैंक का पूंजीकरण 7,130.61 करोड़ गिरकर 2,37,931.73 करोड़ रुपये पर आ गया.
RIL का मार्केट कैप बढ़ा
एचडीएफसी बैंक का पूंजीकरण 1,194.57 करोड़ रुपये और एचडीएफसी का पूंजीकरण 1,018.07 करोड़ रुपये गिरकर क्रमश: 5,58,693.63 करोड़ रुपये और 3,25,634.13 करोड़ रुपये रहा. वहीं, दूसरी ओर आरआईएल का बाजार पूंजीकरण 22,784.32 करोड़ रुपये बढ़कर 8,09,254.98 करोड़ रुपये हो गया.
इंफोसिस का पूंजीकरण 5,734.99 करोड़ रुपये चढ़कर 3,20,258.56 करोड़ रुपये और टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 574.29 करोड़ रुपये बढ़कर 7,96,228.78 करोड़ रुपये हो गया.
बाजार पूंजीकरण के हिसाब से रिलायंस इंडस्ट्रीज शीर्ष स्थान पर बनी रही. इसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, आईटीसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी, इंफोसिस, मारुति सुजुकी, भारतीय स्टेट बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक का स्थान रहा. इस दौरान बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 255.25 अंक यानी 0.66 फीसदी गिरा.