Home > बिजनेस > सेंसेक्स 75 अंक गिरा

सेंसेक्स 75 अंक गिरा

सेंसेक्स 75 अंक गिरा

नई दिल्ली : वैश्विक बाजारों से...Editor

नई दिल्ली : वैश्विक बाजारों से मिलेजुले संकेतों से आज मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई. कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स 37 अंक यानी 0.11 फीसदी गिरकर 34,974 पर और निफ्टी 2.20 अंक अर्थात 0.02 फीसदी चढ़कर 10,630 पर खुला.लार्जकैप के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी दबाव देखने को मिल रहा है.

बता दें कि आज बाजार में बैंक, मेटल, फार्मा, ऑटो शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है. बैंक निफ्टी इंडेक्स 24 अंक गिरकर 26,233 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.कारोबार के दौरान ऑटो, फार्मा, रियल्टी, एफएमसीजी इंडेक्स में भी कमजोरी दिख रही है. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.05 फीसदी गिरा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स सपाट है. बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स करीब 0.64 फीसदी टूट गया है.

आपको बता दें कि आज मंगलवार को सुबह 10 :14 मिनट पर सेंसेक्स 75 अंकों की गिरावट के साथ 34936 के स्तर पर कारोबार कर रहा है , जबकि निफ़्टी 32 अंकों की गिरावट के साथ 10596 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.इसी तरह बीएसई और एनएसई में भी गिरावट देखी गई. बीएसई 75 अंकों की गिरावट के साथ 34936 के स्तर पर कारोबार कर रहा है, वहीं एनएसई 32 अंकों की गिरावट के साथ 10596 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

Share it
Top