रेलवे अपने कर्मचारियों को दशहरा पर दे सकता है 78 दिन बोनस, मिलेंगे इतने रुपये...

रेलवे अपने कर्मचारियों को दशहरा पर दे सकता है 78 दिन बोनस, मिलेंगे इतने रुपये...
X

त्योहारों से पहले रेलवे अपने कर्मचारियों को बोनस दे सकता है। सरकार बुधवार को इस पर फैसला ले सकती है। न्यूज एजेंसी के मुताबिक, रेलवे प्रति कर्मचारी को 18000 रुपये बोनस दे सकती है। इसका फायदा रेलवे के करीब 12 लाख नॉन गजटेड कर्मचारियों को होगा। बता दें कि रेलवे की और से हर साल 78 दिन का वेतन बोनस के तौर पर दिया जाता है।

मिली जानकारी के मुताबिक, बोनस रेलवे बोर्ड के क्लास थ्री व फोर कर्मचारियों को मिलेगा। बोनस का रुपया सप्लीमेंट्री बिल पास करके एक ही दिन में सीधे कर्मचारियों के बैंक खातों में डाल दिए जाएंगे। मालूम हो कि इसमें रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (आरपीएफ) और रेलवे प्रोटेक्शन स्पेशल फोर्स (आरपीएसएफ) के कर्मचारियों को शामिल नहीं किया जाता है।

नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रेलवेमेन के महासचिव एम रघुवाया ने बताया कि रेलवे ने पिछले साल की तुलना में इस बार 16,000 करोड़ रुपए कमाए हैं। जो कि ज्यादा है। इसके अलावा करीब 1161 करोड़ टन की माल ढुलाई से भी आमदनी हुई है।

उन्होंने कहा कि हमने 80 दिन के बोनस की मांग की थी लेकिन अंत में हम 78 दिन पर राजी हो गए। बोनस से रेलवे पर 2,000 करोड़ रुपए का बोझ पड़ेगा। उल्लेखनीय है कि हर साल राज्य और केंद्र सरकार अपने कर्मचारियों को दीवाली बोनस देती है।

Tags:
Next Story
Share it