Home > बिजनेस > बाजार में गिरावट पर ब्रेक, सेंसेक्स 97 अंक उछलकर 34,474 पर बंद - 20 फीसद लुढ़का DHFL

बाजार में गिरावट पर ब्रेक, सेंसेक्स 97 अंक उछलकर 34,474 पर बंद - 20 फीसद लुढ़का DHFL

बाजार में गिरावट पर ब्रेक, सेंसेक्स 97 अंक उछलकर 34,474 पर बंद - 20 फीसद लुढ़का DHFL

लगातार हो रही गिरावट से बेदम...Editor

लगातार हो रही गिरावट से बेदम हुए बाजार को राहत मिली है। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन हालांकि शेयर बाजार की ठीक शुरुआत हुई लेकिन पूरे दिन बाजार में उठापटक की स्थिति जारी रही। आखिरकार बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 97 अंक उछलकर 34,474.38 पर बंद हुआ। वहीं नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का इंडेक्स निफ्टी 31.60 अंकों की तेजी के साथ 10,348.05 पर बंद हुआ।

निफ्टी में 25 शेयर हरे निशान में जबकि 25 शेयर लाल निशान में बंद हुए।

दिन भर के कारोबार के दौरान सेंसेक्स करीब 400 अंक तक फिसल गया। इस दौरान सेंसेक्स का निचला स्तर 33,974.66 रहा जबकि दिन भर के कारोबार के दौरान निफ्टी 10,200 के अहम सपोर्ट लेवल को तोड़ते हुए 10,198.40 को छू गया।

सोमवार सुबह सेंसेक्स 35.37 अंकों की मजबूत बढ़त के साथ 34,412.36 पर जबकि निफ्टी 6.3 अंकों की मामूली कमजोरी के साथ 10,310.15 पर खुला।

रुपये से बढ़ा दबाव रुपये के फिर से 74 का स्तर पार करने और चीनी बाजार में आई कमजोरी की वजह से भारत समेत एशियाई बाजार पर दबाव बढ़ा। यह दूसरी बार है जब रुपया डॉलर के मुकाबले 74 के स्तर को पार कर गया है।

शुक्रवार को भारतीय रिजर्व बैंक के ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किए जाने के बाद रुपये में गिरावट आई और वह 74 के स्तर को पार कर गया।

गौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों और डॉलर के मुकाबले रुपये में आ रही कमजोरी की वजह से महंगाई बढ़ने की आशंका को देखते हुए बाजार को आरबीआई से ब्याज दरों में चौथाई फीसद बढ़ोतरी की उम्मीद थी।

तेल शेयरों में तेजी सोमवार का दिन हालांकि ओएमसी (तेल विपणन कंपनियों) शेयरों के लिए ठीक रहा। सोमवार को ऑयल एंड गैड इंडेक्स में जबरदस्त तेजी रही। बीएसई का यह इंडेक्स करीब 3 फीसद से अधिक की उछाल के साथ 400 अंक उछलकर 12,540.56 पर बंद हुआ।

इंडेक्स में सबसे ज्यादा तेजी रिलायंस, इंडियन ऑयल, गेल, ऑयल इंडिया, ओएनजीसी, बीपीसीएल और पेट्रोनेट के शेयरों में देखी गई।

ऑयल काउंटर पर हुई खरीदारी से बाजार को वापसी करने में मदद मिली।

एनबीएफसी शेयरों की पिटाई आईएलएंडएफएस संकट के बाद नॉन बैंकिंग फाइनैंशियल कंपनियों (एनबीएफसी) के लिए नियों में सख्ती किए जाने के आरबीआई की योजना का असर इस सेक्टर के शेयरों पर दिखा।

नियमों में सख्ती के संकेत के बाद दीवान हाउसिंग फाइनैंसिंग लिमिटेड (डीएचएफएल) का शेयर 20 फीसद से अधिक तक लुढ़क गया। बीएसई में कंपनी का शेयर 20.16 फीसद की कमजोरी के साथ 219 रुपये पर बंद हुआ। इसके साथ ही रिलायंस होम, जेएम इनैंशियल,आईआईएफएल और रिलायंस कैपिटल के शेयरों में गिरावट आई।

Tags:    
Share it
Top