Home > बिजनेस > आज से मुंबई AC लोकल में सफर करना हुआ महंगा, जानें जेब पर पड़ेगा कितना असर

आज से मुंबई AC लोकल में सफर करना हुआ महंगा, जानें जेब पर पड़ेगा कितना असर

आज से मुंबई AC लोकल में सफर करना हुआ महंगा, जानें जेब पर पड़ेगा कितना असर

मुंबई लोकल में सफर करने वालों...Editor

मुंबई लोकल में सफर करने वालों के लिए यह बुरी खबर है. अब उन्हें एसी कोच में यात्रा करने के लिए ज्यादा खर्च करने होंगे. वेस्टर्न रेलवे ने आज से एसी लोकल ट्रेन का किराया बढ़ा दिया है. रेलवे की तरफ से कहा गया कि अब एक तरफ का न्यूनतम किराया 65 रुपया और अधिकतम किराया 220 रुपये होगा जो पहले 60 रुपये और 205 रुपये था. बता दें, रेलवे ने विरार से चर्चगेट के बीच चलने वाली लोकल एसी ट्रेन का किराया बढ़ाया है. रेलवे की ओर से इस ट्रेन को 2017 में शुरू किया गया था. तब से अब तक ऑफर के तहत किराए में छूट दी जा रही थी. इस छूट को खत्म करने का निर्णय लिया है. एसी लोकल का संचालन शनिवार और रविवार को नहीं होता है.

ऑफर खत्म होने के बाद अब एसी लोकल का किराया फर्स्ट क्लास फेयर से 1.3 गुना बढ़ गया है. अब साप्ताहिक पास के लिए 25 से 80 रुपये ज्यादा देने होंगे, 15 दिनों के पास के लिए 35 से 125 रुपये ज्यादा देने होंगे, जबकि एक महीने के पास के लए 50 रुपये से 165 रुपये ज्यादा देने होंगे.

वेस्टर्न रेलवे के मुताबिक, अब तक एसी लोकल से 58 लाख यात्री यात्रा कर चुके हैं. रेलवे का कहना है कि यात्रियों की बस एक मांग है कि अब फ्रीक्वेंसी बढ़ानी चाहिए. वर्तमान में चर्चगेट और विरार के बीच रेलवे के तरफ से 12 एसी लोकल का संचालन किया जा रहा है.

Tags:    
Share it
Top