पैसे नहीं है तब भी खरीद सकते हैं सोना, ये हैं EMI ऑप्शन
- In बिजनेस 7 May 2019 3:42 PM IST
आज अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya 2019) है, जिसकी वजह से सोने की जबरदस्त खरीदारी हो रही है. आज के दिन सोना खरीदना शुभ माना जाता है. ग्राहकों को लुभाने के लिए अलग-अलग कंपनियां तरह-तरह की छूट दे रही हैं. अगर आप भी सोना खरीदना चाहते हैं, लेकिन आपके पास एकमुश्त पैसा नहीं है तो सोच में पड़ने की जरूरत नहीं है. कई ज्वैलर्स कंपनियों ने EMI विकल्प निकाला है, जिसका लाभ उठाकर सोने की खरीदारी कर सकते हैं.
आपको जितनी ज्वैलरी खरीदनी है उसका 20-25 फीसदी तक एकमुश्त भुगतान करना होगा. हर महीने की EMI बना दी जाएगी. इसके अलावा आप फिलहाल एडवांस बुकिंग कर सोना बुक सकते हैं. बाद में पूरा पैसा जमा कर सोना खरीद सकते हैं. आपसे वहीं कीमत ली जाएगी जो आपसे एडवांस बुकिंग के समय फिक्स की गई थी.
अक्षय तृतीया पर 30 फीसदी सस्ता सोना, SBI क्रेडिट कार्ड पर ₹2500 एक्स्ट्रा बेनिफिट
ज्वैलर्स एडवांस बुकिंग और किस्तों में सोना खरीदने के पीछे तर्क देते हैं कि इस स्कीम से एक तो अक्षय तृतीया के दिन होने वाली भीड़ से बचा जा सकता है और इसका एक बड़ा फायदा यह होता है कि पैसा नहीं होने पर भी आप आराम से सोना खरीद सकते हैं. साथ ही इस स्कीम से सोने की बिक्री लगभग 30 फीसदी तक बढ़ जाती है.
अक्षय तृतीया आज, जानें क्यों मनाया जाता है ये पर्व और किस देवी की होती है पूजा
इसके अलावा आज तमाम कंपनियों की तरफ से छूट और कैशबैक ऑफर किया जा रहा है. अलग-अलग कंपनियां 5 से 25 फीसदी तक छूट ऑफर कर रही हैं. SBI क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने पर कैशबैक और छूट अलग से मिलता है. इसके अलावा मेकिंग चार्ज पर भी भारी छूट मिल रही है.