बाइक वालों के लिए SBI का ऑफर
- In बिजनेस 20 Nov 2018 2:38 PM IST
अगर आप भी बाइक या कार चलाते हैं तो एसबीआई की तरफ से दिया जाने वाला यह ऑफर आपको जरूर पसंद आएगा. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपने ग्राहकों के लिए आकर्षक ऑफर पेश किया है. इस ऑफर के तहत यदि आप इंडियन ऑयल के पंप से पेट्रोल की खरीदारी BHIM SBI Pay एप से करते हैं तो आप फ्री में 5 लीटर पेट्रोल भरवा सकते हैं. एसबीआई की तरफ से शुरू किया गया यह ऑफर 23 नवंबर तक वेलिड है. आगे पढ़िए आप किस तरह एसबीआई के इस ऑफर का फायदा उठा सकते हैं.
मिनिमम ट्रांजेक्शन 100 रुपये जरूरी
आप भी एसबीआई के ऑफर का फायदा उठाना चाहते हैं तो आपको इंडियन ऑयल के रिटेल आउटलेट से BHIM SBI Pay एप के माध्यम से पेट्रोल-डीजल खरीदना होगा. इसके लिए मिनिमम ट्रांजेक्शन 100 रुपये होना जरूरी है. आप जब पेट्रोल या डीजल लेंगे तो एप से भुगतान करने पर आपको इसकी जेनरेटेड रसीद मिलेगी. इस रसीद में 12 अंकों वाला कस्टमर रेफरेंस नंबर होता है. इसे तुरंत सुरक्षित रख लें.
तारीख और महीना DDMM के फॉर्मेट में टाइप करें
अब आप अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाकर 12 अंकों का कस्टमर रेफरेंस नंबर टाइप करें, स्पेस दें, तारीख और महीना DDMM के फॉर्मेट में टाइप करें. उदाहरण के लिए यदि आपका कस्टमर रेफरेंस नंबर 577395748324 है और आपने 20 नवंबर को पेट्रोल खरीदा है तो आप 577395748324 2011 टाइप करके 9222222084 पर भेज दें. एसएमएस के लिए सामान्य दर लागू हैं.
हर रोज 10 हजार ग्राहकों के लिए मौका
इस ऑफर के बारे में आप टोल फ्री नंबर 1800 22 8888 पर कस्टमर केयर से भी जानकारी ले सकते हैं. इसके अलावा आप help@xtrarewards.com पर ई-मेल करके भी मदद ले सकते हैं. आपको बता दें कैशबैक एंट्री का समय रात 12:00 बजे है. इस ऑफर में हर रोज 10,000 लकी ग्राहकों को 5 लीटर तक पेट्रोल मुफ्त पाने का मौका मिलेगा. लकी ग्राहकों को एसएमएस के जरिये सूचित किया जाएगा.
एसबीआई की तरफ से पेश किया गया ऑफर 23 नवंबर को रात 12 बजे बंद हो जाएगा. यह ऑफर 18 साल से ज्यादा उम्र वाले भारतीय नागरिकों के लिए है. लकी ग्राहकों को एसएमएस भेजे जाएंगे जिसमें 50, 100, 150 और 200 रुपये का कैशबैक होगा. एक मोबाइल नंबर अधिकतम दो बार इस ऑफर का लाभ ले सकता है. यानी 200 रुपये कैशबैक अगर आपके मोबाइल पर दो बार आता है तो कुल 400 रुपये का कैशबैक होगा. दिल्ली में 400 रुपये में 5 लीटर से ज्यादा पेट्रोल मिल जाता है.