8 दिन की तेज पर ब्रेक, RBI के फैसले से टूटा शेयर बाजार, सेंसेक्स 85 अंक गिरकर बंद
- In बिजनेस 1 Aug 2018 5:41 PM IST
RBI क्रेडिट पॉलिसी के बाद बाजार दिन के निचले स्तरों पर बंद हुआ. आरबीआई के रेपो रेट में बढ़ोतरी के फैसले के बाद सेंसेक्स 85 अंक गिरकर 37521.62 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी भी 10 अंक की गिरावट के साथ 11346.20 के स्तर पर बंद हुआ. रिजर्व बैंक (RBI) ने बाईमंथली पॉलिसी रिव्यू में अपनी पॉलिसी रेट्स में 0.25 फीसदी का इजाफा कर दिया। ब्याज दरें बढ़ने से लगातार सात दिनों से शेयर बाजार में जारी रिकॉर्ड तेजी पर ब्रेक लग गया. हालांकि, शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स ने रिकॉर्ड 37,711.87 के स्तर तक दस्तक दी थी, जबकि निफ्टी 11,390.55 की नई ऊंचाई को छुआ था.
सेंसेक्स ने बनाया नया रिकॉर्ड हाई
- लगातार आठवें दिन बुधवार को सेंसेक्स ने 37711.9 का नया रिकॉर्ड हाई बनाया.
- 31 जुलाई को सेंसेक्स 37,644.59 के नए रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा.
- 30 जुलाई को सेंसेक्स ने 37,533.50 के नए रिकॉर्ड स्तर को छुआ था.
- 27 जुलाई को सेंसेक्स 37368.62 के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा था.
- 26 जुलाई को सेंसेक्स ने पहली बार 37000 के स्तर को पार करते हुए 37,061.62 का हाई बनाया था.
- 25 जुलाई- सेंसेक्स ने 36947.18 का हाई बनाया.
- 24 जुलाई- सेंसेक्स रिकॉर्ड 36902.06 स्तर तक गया.
- 23 जुलाई- सेंसेक्स ने 36749.69 का रिकॉर्ड स्तर बनाया.
निफ्टी ने नई ऊंचाई को छुआ
- निफ्टी ने भी बुधवार को लगातार तीसरे दिन 11386.9 के नए शिखर छुआ.
- 31 जुलाई को निफ्टी ने नई ऊंचाई को छुआ. कारोबार के दौरान निफ्टी रिकॉर्ड नए हाई 11,366 के स्तर पर पहुंचा.
- 30 जुलाई को निफ्टी ने पहली बार 11,300 का स्तर पार किया था. निफ्टी 11,328.10 के ऑलटाइम हाई स्तर पर पहुंचा था
- 27 जुलाई को निफ्टी ने पहली बार 11,200 के स्तर पार किया था. निफ्टी 11,283.40 का रिकॉर्ड हाई स्तर बनाने हुआ था.
- 26 जुलाई को निफ्टी ने 11,185.85 का हाई बनाया था.
- इससे पहले 29 जनवरी 2018 को निफ्टी ने 11,171.55 का हाई बनाया था.
मिडकैप-स्मॉलकैप शेयरों में दिखी खरीददारी
कारोबार के दौरान लार्जकैप के मुकाबले मिडकैप औऱ स्मॉलकैप शेयरों में खरीददारी दिखी. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.19 फीसदी बढ़कर बंद हुआ, जबकि निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.15 फीसदी की तेजी दर्ज की गई. बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.26 फीसदी चढ़ा.
किन शेयरों में तेजी
बुधवार के कारोबार में दिग्गज शेयरों में TCS, सन फार्मा, आईटीसी, पावरग्रिड, एसबीआई, एचयूएल, रिलायंस इंडस्ट्रीज 0.42 से 3.19 फीसदी तक चढ़कर बंद हुए. वहीं, ICICI बैंक, HDFC बैंक, HDFC, मारुति, इंफोसिस में 0.82 से 2.52 की कमजोरी दर्ज की गई.
बैंकिंग-ऑटो इंडेक्स टूटे
ब्याज दरें बढ़ने से बैंक निफ्टी 0.60 फीसदी लुढ़ककर 27,596.60 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, ऑटो इंडेक्स में 0.76 फीसदी, फाइनेंशियस सर्विसेज में 0.62 फीसदी और प्राइवेट बैंक इंडेक्स में 0.67 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. मेटल इंडेक्स में 0.45 फीसदी की कमजोरी देखने को मिली