Home > बिजनेस > MSP की घोषणा से उछला बाजार, सेंसेक्स 250 अंक चढ़ा

MSP की घोषणा से उछला बाजार, सेंसेक्स 250 अंक चढ़ा

MSP की घोषणा से उछला बाजार, सेंसेक्स 250 अंक चढ़ा

पूरे दिन के उतार चढ़ाव के बाद...Editor

पूरे दिन के उतार चढ़ाव के बाद भारतीय शेयर बाजार में कारोबार के आखिरी घंटों में शानदार मजबूती आई, जिससे सेंसेक्स 277.20 अंक उछलकर 35,655.80 पर बंद हुआ वहीं निफ्टी 72.25 अंकों की उछाल के साथ 10,772.15 पर बंद हुआ। बाजार में आई उछाल की वजह केंद्रीय मंत्रिमंडल की तरफ से न्यूनमत समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी के प्रस्ताव को मंजूरी दिया जाना रहा।

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने धान की फसल के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य में 200 रुपये प्रति क्विटल का इजाफा किया है। फिलहाल धान की फसल का न्यूनतम समर्थन मूल्य 1550 रुपये प्रति क्विंटल है। बजट 2018 पेश करते हुए मोदी सरकार ने किसानों को उनकी फसल की लागत से डेढ़ गुना ज्यादा न्यूनतम समर्थन मूल्य देने का वादा किया था। केंद्र सरकार के इस फैसले से एग्रीकल्चर से जुड़े काउंटर पर जमकर खरीदारी हुई और सेंसेक्स ने निचले स्तर से शानदार रिकवरी दिखाते हुए ऊंची छलांग लगाई।

बुधवार को सेंसेक्स 26.67 अंकों की बढ़त के साथ 35,405.27 और निफ्टी 13.25 अंकों की बढ़त के साथ 10,713.25 पर खुला। लेकिन बाद में बाजार में गिरावट आ गई और पूरे दिन बाजार में उतार चढ़ाव जारी रहा। हालांकि कारोबार के शुरुआती घंटों के बाद बाजार में खरीदारी ने जोर पकड़ी और

निफ्टी में 26 शेयर हरे निशान में जबकि 24 शेयर लाल निशान में बंद हुए। जबकि सेंसेक्स में बजाज ऑटो, मारुति, एचडीएफसी, रिलायंस और कोल इंडिया के शेयरों में जबरदस्त तेजी दर्ज की गई। वहीं एनटीपीसी, ओएनजीसी, वेदांता, भारती एयरटेल और पावरग्रिड कमजोरी के साथ बंद हुए।

ऑटो और बैंकिंग में उछाल: सेंसेक्स में बैंकिंग और ऑटो इंडेक्स जबरदस्त उछाल के साथ बंद हुए। ऑटो इंडेक्स जहां 326 अंकों से अधिक की उछाल के साथ 24340.87 पर बंद हुआ वहीं बैंकिंग इंडेक्स करीब 200 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 29322.11 पर बंद हुआ। बैंकिंग इंडेक्स में सबसे ज्यादा नुकसान पीएनबी के शेयरों में देखने को मिला वहीं एचडीएफसी बैंक, इंडसइंड बैंक, कोटक, एक्सिस और बैंक ऑफ बड़ौदा के शेयरों में शानदार तेजी रही।

मेटल की फीकी पड़ी चमक: मेटल शेयर दिन भर के कारोबार के दौरान दबाव में रहे। सबसे ज्यादा नुकसान नैशनल एल्युमिनियम, वेदांता और सेल के शेयरों में हुआ वहीं जिंदल स्टील और कोल इंडिया के शेयर हरे निशान में बंद हुए।


दिन के 11 बजकर 45 मिनट पर:

करीब 2 घंटे की गिरावट के बाद बाजार ने रिकवरी की। दिन के 11 बजकर 45 मिनट पर सेंसेक्स 35 अंक चढ़कर 35,414 पर और निफ्टी को 10 अंक चढ़कर 10,710 पर कारोबार करता देखा गया। इससे पहले बुधवार के कारोबार में भारतीय शेयर बाजार ने सुस्त शुरुआत की। बंबई स्टॉक एक्सचेंज का इंडेक्स सेंसेक्स 30 अंक चढ़कर 35409 के स्तर पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का इंडेक्स निफ्टी सपाट होकर 10669 के स्तर पर खुला था।

पावरग्रिड और लूपिन टॉप गेनर: टॉप गेनर में पावरग्रिड 1.63 फीसद और लूपिन 1.26 फीसद की तेजी के साथ सबसे आगे हैं। इसके बाद डॉ रेड्डी 0.85 फीसद, IBULHSGFIN 0.81 फीसद और एचडीएफसी 0.78 फीसद की तेजी के साथ टॉप गेनर में शुमार है।

वेदांता और हिंडाल्को टॉप लूजर: वेदांता 1.62 फीसद और हिंडाल्को 1.28 फीसद की गिरावट के साथ टॉप लूजर रहे हैं। इसके अलावा अन्य टॉप लूजर में भारती एयरटेल 0.73 फीसद की गिरावट, एमएंडएम 0.63 फीसद की गिरावट और एचसीएल टेक 0.60 फीसद की गिरावट के साथ शुमार रहे हैं।

फार्मा सेक्टर में खरीदारी जारी: सेक्टोरियल इंडेक्स में अगर फार्मा और फाइनेंस सर्विस को छोड़ दिया जाए तो सभी लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं। फाइनेंस सर्विस 0.08 फीसद और फार्मा 0.67 फीसद की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी ऑटो 0.03 फीसद की गिरावट, निफ्टी एफएमसीजी 0.23 फीसद की गिरावट, निफ्टी आईटी 0.26 फीसद की गिरावट, निफ्टी मेटल 0.77 फीसद की गिरावट और निफ्टी रियलिटी 0.45 फीसद की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।


वैश्विक बाजार का हाल: ट्रेड वार की बढ़ती चिंता के बीच अंतरराष्ट्रीय बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है। जापान का निक्केई 0.74 फीसद की गिरावट के साथ 21623 के स्तर पर, शांघाई 0.51 फीसद की गिरावट के साथ 2773 के स्तर पर, हैंगसैंग 0.75 फीसद की गिरावट के साथ 28321 के स्तर पर और ताइवान का कोस्पी 0.09 फीसद की गिरावट के साथ 2270 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं अमेरिकी शेयर बाजार भी बीते दिन गिरावट के साथ बंद हुए हैं। प्रमुख सूचकांक डाओ जोंस 0.54 फीसद की गिरावट के साथ 24174 के स्तर पर, स्टैंडर्ड एंड पुअर 0.49 फीसद की गिरावट के साथ 2713 के स्तर पर और नैस्डैक 0.86 फीसद की बढ़त के साथ 7502 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है।

Tags:    
Share it
Top