Home > बिजनेस > SpiceJet से 899 रुपये में करें हवाई सफर, 25 फीसदी ज्यादा डिस्काउंट के लिए करें ये काम

SpiceJet से 899 रुपये में करें हवाई सफर, 25 फीसदी ज्यादा डिस्काउंट के लिए करें ये काम

SpiceJet से 899 रुपये में करें हवाई सफर, 25 फीसदी ज्यादा डिस्काउंट के लिए करें ये काम

स्पाइस जेट ने 4 दिनों के लिए...Editor

स्पाइस जेट ने 4 दिनों के लिए मेगा सेल निकाला है. मेगा सेल के तहत आप हवाई सफर का मजा केवल 899 रुपये में उठा सकते हैं. डोमेस्टिक फ्लाइट का किराया 899 और इंटरनेशनल फ्लाइट का किराया 3699 रुपये से शुरू हो रहा है. कंपनी का दावा है कि सेल के दौरान डोमेस्टिक पैसेंजर्स को एक किलोमीटर का हवाई सफर करने के लिए 1.75 रुपये और इंटरनेशनल फ्लाइट के लिए 2.5 रुपये प्रति किलोमीटर पे करना होगा.

जैसा कि हमने बताया डोमेस्टिक फ्लाइट का किराया 899 रुपये से शुरू हो रहा है, जिसमें टैक्स भी शामिल है. ठीक उसी तरह टैक्स जोड़कर इंटरनेशनल फ्लाइट का किराया 3699 रुपये से शुरू हो रहा है. यह सेल 5 फरवरी से शुरू होकर 9 फरवरी तक चलेगी. इस टिकट पर 25 सितंबर 2019 तक सफर कर सकते हैं.

SBI क्रेडिट कार्ड से टिकट लेने पर 10 फीसदी की छूट अलग से मिलेगी. इसके अलावा प्रॉयरिटी चेक-इन भी मुफ्त में कर पाएंगे. इसके लिए प्रोमोकोड 'SBISALE' है. इसके अलावा 'ADDON25' प्रोमोकोड का इस्तेमाल कर पसंद की सीट और खाने पर 25 फीसदी की छूट अलग से मिलेगी. अगर टिकट बुकिंग स्पाइस जेट मोबाइल एप से की जाती है कि तो 5 फीसदी की छूट अलग से मिलेगी. इसके लिए प्रोमोकोड 'ADDON30' है.

डिस्काउंट का फायदा केवल एक तरफ के हवाई सफर करने पर मिलेगा. साथ ही कनेक्टिंग फ्लाइट वाली लोकेशन पर इसका लाभ नहीं मिल पाएगा. मतलब, जहां सीधी फ्लाइट जाते हैं, वहां का टिकट बुक करने पर ही सेल का फायदा मिलेगा. 899 रुपये में जम्मू-श्रीनगर, चेन्नई-बेंगलुरू, कोच्ची-बेंगलुरू, हुबली-बेंगलुरू रूट का एयर टिकट बुक कर सकते हैं.

उसी तरह दिल्ली-कोयंबटूर रूट का किराया 2899 रुपये, मुंबई-कोच्चि का किराया 1849 रुपये, दिल्ली-गुवाहाटी का किराया 2499 रुपये, बेंगलुरू-दिल्ली का किराया 2649 रुपये, अहमदाबाद-बेंगलुरू का किराया 1749 रुपये, अहमदाबाद-चेन्नई का किराया 2299 रुपये, चेन्नई-कोलकाता का किराया 2349 रुपये और दिल्ली-चेन्नई का किराया 2799 रुपये है.

ठीक उसी तरह इंटरनेशनल रूट की बात करें तो दिल्ली-कोयंबटूर रूट का किराया 2899 रुपये, मुंबई-कोच्चि का किराया 1849 रुपये, दिल्ली-गुवाहाटी का किराया 2499 रुपये, बेंगलुरू-दिल्ली का किराया 2649 रुपये, अहमदाबाद-बेंगलुरू का किराया 1749 रुपये, अहमदाबाद-चेन्नई का किराया 2299 रुपये, चेन्नई-कोलकाता का किराया 2349 रुपये और दिल्ली-चेन्नई का किराया 2799 रुपये है.

Share it
Top