UBS ने यस बैंक के शेयर की रेटिंग डाउनग्रेड कर दी: शेयर बाजार

UBS ने यस बैंक के शेयर की रेटिंग डाउनग्रेड कर दी: शेयर बाजार
X

यस बैंक के शेयर करीब 3 फीसदी तक टूट गए. दरअसल, विदेशी ब्रोकरेज हाउस UBS ने यस बैंक के शेयर की रेटिंग डाउनग्रेड कर दी है. ब्रोकरेज ने बैंक के शेयर में बिकवाली की सलाह देते हुए इसका लक्ष्य 90 रुपये कर दिया है जो पहले 170 रुपये था. यानी लक्ष्य में 47 फीसदी की कमी. इससे पहले गुरुवार को भी UBS की रिपोर्ट का असर शेयर बाजार पर दिखा. बता दें कि सेंसेक्स में यस बैंक 12.96 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ.

Next Story
Share it