गंगा के जलस्तर में पुनः बढ़ोतरी से इलाके में दहशत

गंगा के जलस्तर में पुनः बढ़ोतरी से इलाके में दहशत
X

चौबेपुर (वाराणसी) : बीते दिनों गंगा के जलस्तर में हुई घटाव के बाद अचानक हुई तेजी से बढ़ोतरी से इलाके के लोग डरे हुए हैं। इलाकाई लोगों को अब क्षेत्र के बाढ़ग्रस्त होने का खतरा सता रहा है।

तटवर्ती इलाके के अंगनू यादव, रामजनम यादव,अभयनाथ, बब्बू मिश्रा, आदि लोगों की माने तो यदि पानी बढ़ने की यही रफ्तार रही तो इलाके के लोगों को बाढ़ की समस्या झेलनी होगी। घटाव के बाद पिछले1दिन से गंगा के जल स्तर में लगातार तेजी से बढ़ोतरी हो रही है।

तटवर्ती इलाके में बसे गांवों के लोगों का कहना है कि फिलहाल स्थिति यह है कि दो दिन में ही गंगा का जलस्तर 5 से 7 फुट तक बढा हुआ दिख रहा है। जलस्तर में वृद्धि होने से चौबेपुर क्षेत्र के गंगा के तटवर्ती इलाकों के बसे गांवों गौरा उपरवार, मुरीदपुर,सरसौल,चंद्रावती, ढकवा, कैथी, राजवाड़ी, लक्ष्मीसेनपुर,टेकूरी,धौरहरा, सरैया,पीपरी,शिवदशा,समेत करीब दर्जनों से अधिक गांवों में बाढ़ का भय सताने लगा है।

गौरा उपरवार व परनापुर समेत आधा दर्जन से अधिक गांवों के कुछ ही दूरी पर गंगा नदी में कटाव से पेड़ गिर कर गंगा में विलीन हो रहे है। वहीं पिपरी के ग्राम प्रधान मंगल यादव का कहना है की गोमती नदी में बाढ़ आने पर तटवर्ती क्षेत्र के सैकड़ों एकड़ खेत में लगी धान की फसल के साथ सब्जिया नष्ट हो चुकी हैं।

Next Story
Share it