Home > मुख्य समाचार > लखनऊ में नए साल की शुरुआत हुई संगीन, सिरफिरे बेटे ने मां और चार बहनों को उतारा मौत के घाट

लखनऊ में नए साल की शुरुआत हुई संगीन, सिरफिरे बेटे ने मां और चार बहनों को उतारा मौत के घाट

लखनऊ में नए साल की शुरुआत हुई संगीन, सिरफिरे बेटे ने मां और चार बहनों को उतारा मौत के घाट

लखनऊ: नए साल की शुरुआत राजधानी...Anurag Tiwari

लखनऊ: नए साल की शुरुआत राजधानी में बेहद संगीन तरीके से हुई है। थाना नाका इलाके में एक होटल के कमरे से एक ही परिवार के 5 लोगों के शव बरामद हुए हैं। पुलिस के अनुसार, 24 साल के आरोपी अरशद ने अपने पूरे परिवार को मौत के घाट उतारा है।

पुलिस के मुताबिक, आरोपी अरशद आगरा का रहने वाला है। उसने पूछताछ में गृह कलह के चलते हत्या की बात कबूली है। उसने अपनी चार बहनों और मां की हत्या की है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

डीसीपी रवीना त्यागी के मुताबिक "हमें सूचना मिली थी कि होटल शरणजीत के एक कमरे में कुछ लोगों के शव पड़े हैं। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने पाया कि कमरे में 5 लोगों के शव पड़े हुए हैं। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई के लिए पूछताछ की जा रही है।"

Share it
Top