Home > प्रदेश > बिहार > तमिलनाडु में रजनीकांत को साथ लाना चाहती है भाजपा, महागठबंधन का आधार जुटाने की कोशिश

तमिलनाडु में रजनीकांत को साथ लाना चाहती है भाजपा, महागठबंधन का आधार जुटाने की कोशिश

तमिलनाडु में रजनीकांत को साथ लाना चाहती है भाजपा, महागठबंधन का आधार जुटाने की कोशिश

आगामी आम चुनाव में नए...Editor

आगामी आम चुनाव में नए सहयोगियों की तलाश में जुटी भाजपा तमिलनाडु में महागठबंधन की जमीन बनाने में लग गई है। अन्नाद्रमुक के दोनों धड़ों में विलय के बाद पार्टी इस महागठबंधन में अभिनेता रजनीकांत को जोड़ने की कवायत कर रही है। अन्नाद्रमुक में नेतृत्वहीनता को बड़ा अवसर मान रही पार्टी को विश्वास है कि वह विधानसभा चुनाव में उसे रजनीकांत को गठबंधन का नेता मानने के लिए राजी कर लेगी।

दूसरी तरफ सूबे में दूसरे अभिनेता कमल हासन की सियासी एंट्री ने नया समीकरण बनने का संकेत दिया है। वाम दल यहां डीएमके, हासन की पार्टी सहित कुछ अन्य छोटे दलों को साथ कर महागठबंधन का रूप देने की कोशिश में है।

इन संभावनाओं को इसलिए भी बल मिला है क्योंकि वाम नेताओं के करीबी हासन ने जहां अन्नाद्रमुक से तालमेल की संभावनाओं को खारिज किया वहीं द्रमुक के मुखिया एम करुणानिधि से मुलाकात की है। अगर वाम दल यहां अपने मंसूबे में सफल रहा तो नए सियासी समीकरण में कांग्रेस अलग-थलग पड़ सकती है, जिसकी योजना डीएमके से गठबंधन करने की है। यहां विधानसभा चुनाव साल 2021 में होने हैं।

Tags:    
Share it
Top