एयरपोर्ट्स पर हमले की धमकी, 'टेरराइजर्स 111' संगठन ने भेजा ईमेल
- In मुख्य समाचार 30 April 2024 5:54 PM IST
देश के विभिन्न एयरपोर्ट्स और टर्मिनल पर हमले की धमकी का मामला सामने आया है। यह धमकी 'टेरराइजर्स 111' नामक संगठन के हवाले से दी गई है। संगठन ने कई लोगों को ईमेल के जरिए यह धमकी दी।
सूत्रों के मुताबिक, भेजे गए ईमेल में एयरपोर्ट्स और टर्मिनल पर हमले की धमकी दी गई थी। ईमेल में यह भी लिखा था कि हमलावर विस्फोटकों का इस्तेमाल करेंगे।
इस धमकी के बाद देश के सभी एयरपोर्ट्स और टर्मिनल पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। हवाईअड्डों पर सुरक्षाकर्मियों की तैनाती बढ़ा दी गई है और चेकिंग भी सख्त कर दी गई है।
शीर्ष साइबर सिक्योरिटी और आईटी एजेंसियां संदिग्ध ईमेल के स्त्रोत का पता लगाने में जुट गई हैं। वे ईमेल भेजने वाले लोगों की तलाश कर रही हैं।
इस मामले पर एयरपोर्ट अथॉरिटी ने बयान जारी कर कहा है कि वे धमकी को गंभीरता से ले रहे हैं और सुरक्षा के सभी इंतजाम किए गए हैं। उन्होंने यात्रियों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि के बारे में तुरंत अधिकारियों को सूचित करें।
यह धमकी कितनी गंभीर है, यह अभी स्पष्ट नहीं है। लेकिन एयरपोर्ट अथॉरिटी ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। यात्रियों से भी सतर्क रहने की अपील की गई है।