दिल्ली, शिशु तस्करी गिरोह का पर्दाफाश, 7 आरोपी गिरफ्तार, 3 नवजात बचाए गए
- In मुख्य समाचार 6 April 2024 6:15 PM IST
केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने दिल्ली में शिशु तस्करी गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों से 3 नवजात शिशुओं को भी बचाया गया है।
सीबीआई की सूत्रों के अनुसार, यह गिरोह अस्पतालों से नवजात शिशुओं को चोरी करता था और उन्हें 5 से 6 लाख रुपये में बेच देता था। गिरोह में महिलाएं भी शामिल थीं।
सीबीआई ने दिल्ली के केशवपुरम इलाके में छापेमारी कर आरोपियों को गिरफ्तार किया। छापेमारी के दौरान 5.5 लाख रुपये नकद, कई दस्तावेज और आपत्तिजनक सामान भी बरामद किए गए हैं।
पकड़े गए आरोपियों में से कई वार्ड बॉय थे। ये वार्ड बॉय अस्पतालों में भर्ती नवजात शिशुओं को निशाना बनाते थे और उन्हें उनके माता-पिता से छीनकर गिरोह को सौंप देते थे।
सीबीआई ने बताया कि इस गिरोह का नेता एक महिला थी। यह महिला अस्पतालों में बच्चों को गोद लेने के इच्छुक लोगों से संपर्क करती थी और उन्हें ऊंची कीमत पर बच्चे बेचती थी।
सीबीआई ने इस मामले में कई अस्पतालों को भी जांच के दायरे में लिया है। माना जा रहा है कि इन अस्पतालों के कर्मचारियों की मिलीभगत से ही यह गिरोह शिशुओं की तस्करी कर पाता था।
सीबीआई ने इस मामले में आगे की जांच शुरू कर दी है। उम्मीद है कि इस जांच के जरिए गिरोह के अन्य सदस्यों का भी पर्दाफाश होगा और पीड़ित बच्चों को उनके परिवारों से मिलाया जा सकेगा।