Home > मुख्य समाचार > मालदीव में 'India Out' का नारा फेल, भारत और मालदीव के बीच समझौता!

मालदीव में 'India Out' का नारा फेल, भारत और मालदीव के बीच समझौता!

मालदीव में India Out का नारा फेल, भारत और मालदीव के बीच समझौता!

मालदीव में 'India Out' का नारा...PS

मालदीव में 'India Out' का नारा देने वाले राष्ट्रपति मोहम्मद मुईज्जू को झटका लगा है। भारत और मालदीव के बीच हुई उच्च स्तरीय बैठक में दोनों देशों ने एक महत्वपूर्ण समझौता किया है। इस समझौते के तहत, भारत मालदीव से अपने सैनिकों को वापस बुला लेगा, लेकिन उनकी जगह असैनिकों (Civilians) को तैनात करेगा।


मालदीव के विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि भारत 10 मार्च तक तीन विमानन प्लेटफॉर्म से अपने सैनिकों को वापस बुला लेगा। इसके बाद 10 मई तक बाकी दो प्लेटफॉर्म से भी सैनिकों को हटा लिया जाएगा।


दिल्ली में संपन्न हुई भारत-मालदीव कोर समूह की बैठक में मुख्य रूप से मालदीव से भारतीय सैन्यकर्मियों को वापस बुलाने के विषय पर चर्चा हुई। बैठक में दोनों देशों ने "पारस्परिक रूप से व्यावहारिक समाधानों" पर सहमति बनी है।


पिछले महीने मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुईज्जू ने भारत से अपने सैनिकों को 15 मार्च तक वापस बुलाने के लिए कहा था। मुईज्जू के 'India Out' अभियान के बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया था।

Share it
Top