बिलकिस बानो गैंग रेप केस के SC ने दिया गुजरात सरकार को तगड़ा झटका
- In मुख्य समाचार 8 Jan 2024 11:56 AM IST
गुजरात के चर्चित बिलकिस बानो गैंगरेप मामले में सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात सरकार के फैसले को पलट दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि जहां अपराध हुआ, वही राज्य दोषियों की सजा माफी का फैसला कर सकता है। इस मामले में, बिलकिस बानो के साथ गैंगरेप और उसके परिवार के सात सदस्यों की हत्या का मुकदमा महाराष्ट्र में चला था। इसलिए, महाराष्ट्र सरकार ही दोषियों की सजा माफी का फैसला कर सकती है।
सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा कि गुजरात सरकार का दोषियों को रिहा करने का फैसला शक्ति का दुरुपयोग था। कोर्ट ने कहा कि दोषियों को फिर से जेल जाना होगा।
बिलकिस बानो गैंगरेप के 11 दोषियों को गुजरात सरकार ने 15 अगस्त 2022 को आजादी के अमृत महोत्सव के तहत रिहा कर दिया था। इन दोषियों को सीबीआई की विशेष अदालत ने साल 2008 में उम्रकैद की सजा सुनाई थी।
बिलकिस बानो ने गुजरात सरकार के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी। सुप्रीम कोर्ट ने आज बिलकिस बानो की याचिका पर फैसला सुनाया।