104 वां रक्तदान कर अमर शहीदों को दी श्रद्धांजलि, युवाओं को दी प्रेरणा
- In मुख्य समाचार 23 March 2024 4:01 PM IST
सामाजिक संस्था आशा ट्रस्ट द्वारा शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव की शहादत दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित रक्तदान शिविर में 16 लोगों ने रक्तदान कर अमर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्त्ता वल्लभाचार्य पाण्डेय ने अपना 104 वां रक्तदान कर शिविर का शुभारंभ किया। शिविर में कुल 16 स्वैच्छिक युवा रक्तदाताओं ने रक्तदान किया, जिनमें 2 प्रथम बार के रक्तदाता और 2 महिलाएं शामिल थीं।
आशा ई लाइब्रेरी एवं स्टडी सेंटर की बालिकाओं ने रक्तदान की प्रक्रिया के बारे में जानकारी प्राप्त की। पं दीनदयाल उपाध्याय मंडलीय चिकित्सालय की 10 सदस्यीय टीम ने रक्तदान शिविर का संचालन किया। दल का नेतृत्व कर रहे डा बृजेन्द्र सिंह ने संस्था के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई पुण्य कार्य नहीं है।
इस अवसर पर रमेश चन्द्र राय, प्रदीप सिंह, रूबी पाण्डेय, डबली भारती, सत्य प्रकाश सिंह, प्रियंका गोस्वामी, रमेश प्रसाद, सौरभ, नर नाहर पांडेय, चंदन गोस्वामी, प्रिंस सिंह, राजेंद्र कुमार, राजेश मौर्या, कार्तिक, अमित कुमार, ज्योति सिंह, बृजेश कुमार, रमेश प्रसाद, महेंद्र राठोर, सौरभ चन्द्रा, भारत भूषण आदि की प्रमुख भूमिका रही।