Home > मुख्य समाचार > प्रद्युम्न हत्याकांड में सीबीआई का बड़ा खुलासा पढ़कर सन्न रह जाएंगे आप

प्रद्युम्न हत्याकांड में सीबीआई का बड़ा खुलासा पढ़कर सन्न रह जाएंगे आप

प्रद्युम्न हत्याकांड में सीबीआई का बड़ा खुलासा पढ़कर सन्न रह जाएंगे आप

PublicKhabar.com ...Anonymous

PublicKhabar.com

गुरुग्राम. प्रद्युम्न हत्याकांड की जांच कर रही सीबीआई टीम ने बड़ा खुलासा किया है. सीबीआई की छानबीन में जो कुछ सामने आया है वह गुरुग्रं पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा करता है. सीबीआई ने अपनी शुरूआती जांच में पाया है कि पुलिस ने सबूतों से छेड़छाड़ की है.
रविवार को सीबीआई के सूत्रों ने बताया कि इस मामले की जांच में पुलिस की यह भूमिका संदिग्ध लग रही है. इस ताजा खुलासे से गुरुग्राम पुलिस की कठिनाई और बढ़ सकती है. प्रद्युम्न की हत्या के बाद से ही गुरुग्राम पुलिस की कार्यशैली पर लगातार सवाल उठ रहे हैं.
बता दें हत्याकांड की जांच के लिए गुरुग्राम पुलिस की ओर से एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया था और 8 सितंबर को घटना के बाद रेयान स्कूल दो हफ्ते तक गुरुग्राम पुलिस के कब्जे में था. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने 15 सितंबर को सीबीआई जांच का ऐलान किया था.
इसके बाद सीबीआई ने 22 सितंबर को जांच अपने हाथ में ली थी. सीबीआई ने गुरुग्राम पुलिस की थ्योरी से अलग हत्याकांड में 11वीं के छात्र को हत्यारोपी बनाया है. गुरुग्राम पुलिस ने बस कंडक्टर अशोक को मुख्य आरोपी बनाया था. सीबीआई को जांच सौंपे जाने के वक्त गुरुग्राम पुलिस की जांच अंतिम दौर में थी.

Tags:    
Share it
Top