Home > मुख्य समाचार > सीएम की हिदायत के बावजूद बनारस में कानून व्यवस्था ताक पर, लगतार दूसरे दिन मर्डर से दहली धर्मनगरी

सीएम की हिदायत के बावजूद बनारस में कानून व्यवस्था ताक पर, लगतार दूसरे दिन मर्डर से दहली धर्मनगरी

Varanasi, Banaras, Law & order, Crime News, Kashi, Uttar Pradesh Police, Varanasi Police, Murder, JHV Mall

वाराणसी. गुरुवार शाम कैंट...Public Khabar

वाराणसी. गुरुवार शाम कैंट थानाक्षेत्र में एक और हत्या हो जाने से धर्मनगरी काशी में कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान लगने शुरू हो गए हैं. बुधवार को कैंट थानाक्षेत्र स्थित जेएचवी मॉल में बदमाशों ने दो व्यक्तियों को सरेआम गोलियां बरसा कर मौत के घाट उतार दिया था. अभी इस मामले में धर-पकड़ चली ही रही थी कि खजुरी इलाके में गुरुवार की देर रात बाइक सवार बदमाशों ने खजुरी निवासी पान विक्रेता पप्पू यादव (40 वर्ष) की गोली मारकर हत्या कर दी. इस मामले में पुलिस ने आशीष नामक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

जिस समय वाराणसी में खजुरी निवासी चाय विक्रेता पप्पू यादव की हत्या हुई, उससे महज कुछ घंटे पहले ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जेएचवी मॉल के दोहरे हत्याकांड को लेकर नाराजगी जताई थी. दो टूक कहा था कि कानून व्यवस्था से किसी भी सूरत में समझौता नहीं किया जाएगा. सीएम की हिदायत के बाद गोली मार की गई पप्पू की हत्या ने जिले की पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं.

मिली जानकारी के मुताबिक़ खजुरी निवासी पप्पू यादव की चौकाघाट पुल के समीप पान की दुकान है. देर रात 11.30 बजे दुकान बंद कर पप्पू बाइक से घर के लिए निकले. वह बाइक से घर के दरवाजे पर पहुंचे ही थे कि पीछे से आए बाइक सवार दो बदमाश दो गोली मार फरार हो गए. पहले तो आसपास के लोगों ने समझा कि किसी ने पटाखा छोड़ा है, लेकिन पप्पू की आवाज सुनकर परिजन बाहर आए तो देखा कि वह लहूलुहान जमीन पर गिरे पड़े हैं. परिजनों ने पुलिस को सूचना देने के साथ ही उसको आनन-फानन ट्रामा सेंटर ले गए, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. पप्पू यादव की शादी 13 साल पहले आरती से हुई थी. पांच भाइयों में चौथे नंबर पर पप्पू के दो बेटे आयुष, यश व बेटी आयुषी है.

भूमि विवाद के चलते हुई हत्या!

हत्या की सूचना मिलते ही मौके पर एसएसपी समेत क्राइम ब्रांच की टीम पहुंच गई. परिजनों से पूछताछ में यह जानकारी सामने आई है कि पप्पू का पड़ोसियों से घर के आसपास की खाली पड़ी जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. मृतक के भाई दयाराम की तहरीर पर कैंट थाने में पड़ोसी राजा यादव व उसके लड़के विनोद यादव पर हत्या का आरोप लगाते हुए मुकदमा कायम कराया गया है. विनोद की जगतगंज इलाके में चाय की दुकान है. दोनों फरार बताए जा रहे हैं. वहीं पप्पू का जगतगंज स्थित पुश्तैनी भूमि को लेकर भी विवाद चल रहा है. समूचे प्रकरण में एक और पड़ोसी का नाम घटना में सामने आ रहा है. एसपी क्राइम के नेतृत्व में आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए देर रात तक दबिश दी जा रही थी.

Tags:    
Share it
Top