VIDEO:ऐसे खाया केला कि हुई गिरफ्तार, अब होगा ये इस पॉप स्टार के साथ

VIDEO:ऐसे खाया केला कि हुई गिरफ्तार, अब होगा ये इस पॉप स्टार के साथ
X

PublicKhabar

केले खाने के तरीके पर किसी को क्या आपत्ति हो सकती है. मिस्र में एक पॉप सिंगर को गिरफ्तार कर लिया गया है. कारण है कि वो अपने म्यूज़िक वीडियो में उत्तेजक तरीके से केले और दूसरे फल खा रही है.

शायमा अहमद अपने एक म्यूज़िक वीडियो में फल खा रही हैं. इसके साथ ही वो वयस्क छात्रों से भरी एक क्लास में पढ़ा रही हैं. मिस्र की जनता और सरकार को शायमा के फल खाने का ये तरीका अश्लील और समाज के लिए हानिकारक लगा. जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. इसके साथ ही उनके कहीं परफॉर्म करने पर भी रोक लगा दी गई है. हालांकि 21 साल की शायमा अपने वीडियो के लिए माफी मांग चुकी हैं और उनका वीडियो यूट्यूब से भी हटा दिया गया है. मगर उनकी मुश्किलें फिलहाल कम होती नहीं दिख रही हैं.

अगर आपको ये खबर पढ़कर हंसी आ रही हो तो याद कर लीजिए भारत में इस समय एक फिल्म के रिलीज़ होने से पहले ही सर काटने और हत्या करके लटका देने की बातें हो चुकी हैं. इसके अलावा भी देश कई जरूरी मुद्दों को छोड़कर फिल्म रिलीज़ हो या नहीं पर चर्चा कर रहा है.


Tags:
Next Story
Share it