Home > मुख्य समाचार > और हिंदू मैरिज एक्‍ट की इस धारा के तहत लालू के बेटे के प्यार पर लगा ब्रेक...

और हिंदू मैरिज एक्‍ट की इस धारा के तहत लालू के बेटे के प्यार पर लगा ब्रेक...

तेज प्रताप यादव, लालू प्रसाद यादव, ऐश्वर्या यादव, Bihar News, divorce, Lalu Prasad Yadav, Tejpratap yadav, Aishwarya Yadav,

पटना. आरजेडी अध्यक्ष लालू...Public Khabar

पटना. आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव बेटे तेज प्रताप यादव ने तलाक के लिए अर्जी दायर की है. सिविल कोर्ट में तलाक की याचिका दायर कर दी है. मिली जानकारी के मुताबिक, कोर्ट ने तेजप्रताप यादव की तलाक की अर्जी मंजूर कर ली है. तेज प्रताप यादव 13 (1) (1a) हिंदू मैरिज एक्‍ट के तहत तलाक के लिए अर्जी दे दी है. तलाक की अर्जी का केस नम्बर 1208 है. कोर्ट ने मामले की सुनवाई के लिए 29 नवम्बर की तारीख तय की है.

बता दें कि तेज प्रताप यादव की ऐश्वर्या राय से इसी वर्ष 12 मई को शादी हुई थी. ऐश्वर्या राय भी राजनीतिक परिवार से आती है. उनके पिता चंद्रिका राय पूर्व मंत्री और आरजेडी के नेता हैं. तेज प्रताप की हाई प्रोफाइल शादी में सभी बड़े नेता शामिल थे जिसमें मुख्य चेहरे के तौर पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार, रामविलास पासवान थे. शादी में शामिल होने के लिए उनके पिता परोल पर बाहर आए थे.

तेज प्रताप यादव अपने विवादित बयान के लिए जाने भी जाते रहे हैं. कुछ समय पहले उन्होंने कहा था कि पार्टी के अंदर उन्हें अहमियत नहीं दी जा रही है. कहीं न कहीं वो अपने आपको उपेक्षित महसूस करते हैं. लेकिन उनके भाई तेजस्वी यादव ने कहा कि किसी तरह का मतभेद नहीं है. ये मीडिया के दिमाग की उपज है. हाल ही में तेजस्वी की बड़ी बहन मीसा ने कहा था कि उनके भाइयों में आपस में नहीं बन रही है. इस बयान के बाद लालू प्रसाद का कुनबा एक बार फिर खबरों में आ गया. लेकिन मीसा ने कहा कि उनके कहने का आशय कुछ और था. अपने इस बयान के जरिए विवाद को समाप्त करने की कोशिश की.

बताया जा रहा है कि तेज प्रताप की ऐश्वर्या से काफी समय से अनबन चल रही थी. बताया गया है कि पिता से मुलाकात करने के बाद वे परिवारिक स्थिति के बारे में जानकारी देंगे. तेजस्वी के साथ मनमुटाव के अलावा ऐश्वर्या से तेजप्रताप के विवाद की खबरें आए दिन आती रही हैं. तेज प्रताप इस बात से नाराज चल रहे थे कि राजनीति में भाई के मुकाबले उनका कद घट रहा है. एक सभा में बहन मीसा भारती ने भी यह स्वीकार कियाा था.

तेज प्रताप यादव के कई रुप सामने देखने को मिलते रहे हैं. मसलन वृंदावन में वो बासुरी बजाते नजर आए तो कभी पटना की सड़कों पर पर साइकिल नहीं संभली और वो साइकिल समेत गिर गए. इससे पहले उनका एक और रूप सामने आया था जिसमें वो कहते हैं कि अब उनका झुकाव अध्यात्म की तरफ हो रहा है. उन्हें भगवान शिव के ड्रेस में बिहार की राजधानी पटना में एक शिव मंदिर में पूजा अर्चना करते हुए देखा गया. बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री ने अपनी आध्यत्मिकता के बारे में ट्वीट किया है. अपने ट्वीट में अपनी उस तस्वीर को भी पोस्ट किया. तेजप्रताप इस तस्वीर में भगवान शिव के अवतार में नजर आ रहे हैं. तस्वीर में वे साधाना में लीन हैं.

ऐश्वर्या राय के पिता चंद्रिका राय भी बिहार सरकार में मंत्री में रह चुके हैं. तेज प्रताप यादव भी विधायक हैं और बिहार में नीतीश कुमार के साथ महागठबंधन की सरकार में स्वास्थ्य मंत्री भी रह चुके हैं. लालू प्रसाद के दो बेटे हैं, जिनमें तेज प्रताप यादव बड़े और तेजस्वी यादव छोटे बेटे हैं. ऐश्वर्या के दादा दरोगा राय 16 फरवरी 1970 से लेकर 22 दिसंबर 1970 तक बिहार के मुख्यमंत्री रहे थे.

Tags:    
Share it
Top