Home > मुख्य समाचार > कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बेहतर भारत के नाम पर देशवासियों से मांगा चंदा

कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बेहतर भारत के नाम पर देशवासियों से मांगा चंदा

कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बेहतर भारत के नाम पर देशवासियों से मांगा चंदा

नई दिल्ली, 16 दिसंबर, 2023:...PS

नई दिल्ली, 16 दिसंबर, 2023: कांग्रेस पार्टी ने बेहतर भारत के लिए काम करने के लिए देशवासियों से चंदा मांगा है। पार्टी के कोषाध्यक्ष अजय माकन ने बताया कि 18 दिसंबर, 2023 को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे इस क्राउड फंडिंग कैंपेन का शुभारंभ करेंगे।


माकन ने कहा, "कांग्रेस के 138 वर्ष पूरे होने पर हम देशवासियों से यह अनुरोध करते हैं कि 138 रुपए, 1,380 रुपए, 13,800 रुपए जैसी राशि कांग्रेस को मजबूत करने के लिए कांग्रेस के खाते में डालें, ताकि कांग्रेस एक बेहतर भारत के लिए काम कर सके।"


उन्होंने कहा कि डोनेट करने वाले व्यक्ति भारत का नागरिक होना चाहिए और उसकी आयु 18 वर्ष से ज्यादा होनी चाहिए।


डोनेट करने के लिए देशवासी कांग्रेस की वेबसाइट donateinc.in. या inc.in. के जरिए पैसे डोनेट कर सकते हैं। इसके साथ क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, UPI, RTGS, NEFT या QR कोड स्कैन करके भी डोनेट कर सकते हैं।


कांग्रेस के इस कदम पर राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि पार्टी अपने खर्चों को पूरा करने के लिए यह कदम उठा रही है। साथ ही, पार्टी यह भी संदेश देना चाहती है कि वह देशवासियों के साथ खड़ी है।

Share it
Top